Josh Hazlewood Injury: ब्रिस्बेन के गाबा में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने शिकंजा कस दिया है. मैच का चौथा दिन चल रहा है और टीम इंडिया फॉलोऑन से बचने के लिए जूझ रही है. इस बीच कंगारुओं को बड़ा झटका लगा है. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं.
भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा, जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए और अब उनकी चोट का स्कैन कराया जाएगा. 33 साल के जोश हेजलवुड चौथे दिन मंगलवार को सिर्फ एक ओवर ही गेंदबाजी कर सके. फिर दर्द की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने मीडिया से कहा, "जोश हेजलवुड ने सुबह वॉर्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी. उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिए स्कैन कराया जाएगा." बता दें कि हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे. उन्होंने गाबा पर मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से लंबी बात की.
एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड खेले थे. उन्होंने मैच में पांच विकेट भी झटके थे. फिर भी गाबा टेस्ट में बोलैंड को हटाकर हेजलवुड को लाया गया था.
ऐसा माना जा रहा है कि हेजलवुड अब इस पारी में गेंदबाजी नहीं करेंगे. वहीं अगर स्कैन में उनकी चोट गंभीर पाई जाती है तो फिर हेजलवुड इस टेस्ट मैच में गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे. अगर एक लिहाज से देखें तो भारत के लिए यह अच्छी खबर है. इस पिच पर दूसरी पारी में हेजलवुड घातक साबित हो सकते थे. ऐसे में अगर वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे तो ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक काफी कमजोर हो जाएगा.