क्रिकेट के मैदान से एक बड़ी खबर आ रही है, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल जॉनसन ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. जॉनसन अब अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में खेलते नज़र नहीं आएंगे. पिछले महीने ही जॉनसन ने बिग बैश लीग से संन्यास का एलान किया था.

साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले जॉनसन को कमर में बहुत अधिक तकलीफ हुई थी. जिसकी वजह से उन्हें मैच भी मिस करने पड़े थे. अब संन्यास के बाद उन्होंने बताया कि संन्यास लेने की पीछे ये चोट भी एक वजह है.

जॉनसन ने कहा ''बस अब खत्म हो चुका, मैंने अपने करियर की आखिरी गेंद डाल दी है, आखिरी विकेट ले लिया है. आज मैं हर तरह के क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर रहा हूं.''

इसके साथ इस तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, ''अगले साल के मध्य तक मैं भिन्न-भिन्न प्रकार के टी20 टूर्नामेंट्स में खेलना चाहता था लेकिन मेरे शरीर ने जवाब देना शरु कर दिया. इस साल आईपीएल में मेरी कमर में कुछ तकलीफ हुई जो कि इस ओर इशारा था कि अब मुझे कुछ सोचना चाहिए.''

जॉनसन ने कहा कि अगर मैं 100 प्रतिशत नहीं खेल पा रहा हूं तो फिर मैं टीम के लिए भी अपना 100 प्रतिशत नहीं दे सकता. और मेरे लिए हमेशा मेरी टीम सबसे पहले थी. पिछले दो शानदार सीज़न के लिए मैं स्कॉर्चस को धन्यवाद देना चाहूंगा. साथ ही वाका को भी पिछले एक दशक में मेरे लिए इतना सब करने के लिए धन्यवाद कहूंगा.''

इसके साथ ही अपने फैंस के नाम खास संदेश देते हुए जॉनसन ने कहा, ''साथ ही मैं अपने सभी फैंस को भी धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने मुझे समर्थन दिया. मैं कभी भी वाका के मैदान के माहौल नहीं भूल पाउंगा और ना ही मैदान पर बच्चों के उन हंसते हुए चेहरों को.''

इतना ही नहीं उन्होंने भविष्य में कोच बनने की संभावनाओं को भी स्विकार किया और कहा, ''अब भी मेरे अंदर प्रतिस्पर्धा के लिए जुनून है और मैं भविष्य में कोचिंग दे सकता हूं या मेंटर बन सकता हूं.''

जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2005 में अंतराष्ट्रीय डेब्यू किया था. तब से अब तक उन्होंने अंतराष्ट्रीय स्टर पर 590 विकेट चटकाए. जिनमें से 313 विकेट उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 28 के औसत से अपने नाम किए.

2012-13 एशेज़ में शानदार प्रदर्शन के साथ साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की 2015 विश्वकप जीत में भी अहम भूमिका अदा की. उन्होने इस टूर्नामेंट में 21 के औसत से 15 विकेट अपने नाम किए.