एक्सप्लोरर
Advertisement
गाड़ी तेज चलाने को लेकर शेन वॉर्न पर लगाया गया चार्ज, एक साल तक नहीं चला पाएंगे गाड़ी, 1.62 लाख का जुर्माना
वॉर्न ने अप्रैल 2016 से लेकर अगस्त 2018 तक छह बार गति से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाना जरूरी है.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न पर एक साल के लिए ड्राइविंग प्रतिबंध लगा दिया गया है. दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर्न पर यह प्रतिबंध दो साल के दौरान छठी बार गति का उल्लंघन करने के बाद लगाया गया है. उन्होंने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. वॉर्न ने माना कि उन्होंने पिछले साल लंदन में जेगुआर कार 64 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार का उल्लंघन किया. वह वेस्ट लंदन में रहते हैं.
50 वर्षीय वॉर्न 23 अगस्त 2018 को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट में मौजूद नहीं थे. वॉर्न को 3000 अमेरिकी डॉलर भी कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया गया है.
डिस्ट्रिक जज एद्रियन टर्नर ने कहा, "वॉर्न ने अप्रैल 2016 से लेकर अगस्त 2018 तक छह बार गति से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए उन पर 12 महीने का प्रतिबंध लगाना जरूरी है."
बता दें कि शेन वॉर्न को क्रिकेट इतिहास का सबसे महान स्पिनर माना जाता है. स्पिन गेंदबाज ने 708 विकेट लिए हैं और दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सिर्फ मुथैया मुरलीधरन से ही पीछे हैं. वहीं वॉर्न इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम 3000 टेस्ट रन हैं वो भी बिना किसी करियर शतक के.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement