Pakistan Coach Jason Gillespie Resignation: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज जेसन गिलेस्पी ने अभी चंद दिनों पहले ही पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कोच पद से इस्तीफा दिया है. दूसरी ओर गैरी कर्स्टन को भी व्हाइट बॉल कोच पद छोड़े ज्यादा समय नहीं बीता है. यह कोचों के आने-जाने का सिलसिला पाकिस्तान टीम के लिए अच्छा नहीं है क्योंकि एक कोच के साथ मानसिक तौर पर सामंजस्य बैठाने में खिलाड़ियों को महीनों लग जाते हैं. खैर इस बीच जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की पोल खोल कर रख दी है. कोच पद से इस्तीफे के बाद उनका पहला बयान सामने आया है.


जेसन गिलेस्पी का साफ कहना है कि पीसीबी चाहता ही नहीं था कि वो कोच पद पर बने रहें. उन्होंने टीम के विषय पर ज्यादा बातचीत ना होना और हाई-परफॉर्मेंस कोच टिम नील्सन की बर्खास्तगी को अपने इस्तीफे का कारण बताया है. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा कि पीसीबी के अंदर उनसे कोई संपर्क साधने की कोशिश नहीं हो रही थी, वहीं पिछले महीनों पाकिस्तान क्रिकेट के अंदर हुई घटनाओं के बाद अंततः गिलेस्पी ने इस्तीफा सौंपना ही ठीक समझा.


क्यों आया गुस्सा?


जेसन गिलेस्पी की सबसे ज्यादा नाराजगी इस बात को लेकर रही कि उनके और टिम नील्सन के लिए भी PCB की तरफ से सकारात्मक प्रतिक्रिया आई थी. उन्हें लग रहा था जैसे सभी चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं, यहां तक कि गिलेस्पी का टेस्ट कप्तान शान मसूद के साथ अच्छा तालमेल भी था. उनके अंडर पाक टीम ने इसी साल इंग्लैंड को घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. इस सबके बावजूद उनसे संपर्क नहीं साधा जा रहा था.


बता दें कि जेसन गिलेस्पी ने इसी साल अप्रैल में पाकिस्तान के टेस्ट कोच होने का कार्यभार संभाला था. उनके अंडर पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार घरेलू सीरीज में 0-2 से क्लीन स्वीप का शिकार बनना पड़ा था. मगर उसके बाद उन्होंने पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.


यह भी पढ़ें:


India WTC Final Scenario: बारिश की वजह से रद्द हुआ गाबा टेस्ट, तो कैसे WTC फाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया? जानें ताजा समीकरण