Ravindra Jadeja IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का इंतजार काफी बेसब्री से किया जा रहा था. अब 4 टेस्ट मैचों की यह सीरीज शुरू हो चुकी है और पहला टेस्ट नागपुर में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के पहले दिन भारत के रविंद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के पूरे मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. इस चीज को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सहन नहीं कर पाई और उन्होंने जडेजा पर बॉल टैंपरिंग का गंभीर आरोप लगा दिया. इसके बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने भी एक मीम ट्वीट करके ऑस्ट्रेलिया की गजब चुटकी ली है.
लगभग 6 महीने बाद चोट से वापसी करने वाले जडेजा ने मार्सन लाबुशेन और स्टीव स्मिथ समेत ऑस्ट्रेलिया के पांच खिलाड़ियों को आउट किया, जिसकी वजह से उनकी टीम सिर्फ 177 रन पर ऑल आउट हो गई. दुनिया की नंबर वन टेस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया अपना ऐसा प्रदर्शन बर्दास्त नहीं कर पाई और उनके मीडिया ने एक के बाद एक कई आरोप लगाने शुरू कर दिए.
एक ही दिन में बौखलाई ऑस्ट्रेलियाई मीडिया
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पिछले कई दिनों से पिच को लेकर बवाल बनाया हुआ था. नागपुर टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के चैनल फॉक्स क्रिकेट ने सबसे पहले पिच को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि यह पिच मेहमान टीम के लिए नाइंसाफी है, लेकिन जब मैच शुरू हुआ तो पता चला उस पिच में ज्यादा स्पिन तो थी नहीं. भारतीय स्पिनर्स ने ज्यादातर विकेट सीधी गेंदों पर ली, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिन सोचकर खेलने के चक्कर में आउट हो गए.
उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दूसरा आरोप तब लगाया जब उनके ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया. उस्मान को जब थर्ड अंपायर ने डीआरएस के जरिए आउट दिया तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा कि, भारत ने डीआरएस के साथ भी छेड़छाड़ की है.
वसीम जाफ़र ने उड़ाया मजाक
अंतिम में ऑस्ट्रेलिया की मीडिया ने एक वीडियो वायरल की और रविंद्र जडेजा पर बॉल टैंपरिंग यानी गेंद के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा दिया. बौखलाई हुई ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफ़र ने भी कुछ मजे लिए हैं. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक मीम ट्वीट किया.
इस ट्वीट में उन्होंने फॉक्स क्रिकेट के द्वारा ट्वीट की गई एक वीडियो के साथ मीम शेयर किया है. इस मीम में लिखा है कि, ये रोएगा ये तो मालूम था, लेकिन इतनी जल्दी रोएगा, ये मालूम नहीं था.
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma Century: नागपुर टेस्ट में शतक जड़कर रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान