IND Vs AUS: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को ब्रिस्बेन टेस्ट में हराकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. ब्रिस्बेन टेस्ट की जीत को इंडिया की सबसे ऐतिहासिक जीत माना जा रहा है. टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को भी अपना मुरीद बना लिया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे सबसे बेहतरीन वापसी के साथ मिली जीत में से एक करार दिया.


एडीलेड में अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट होने के बाद भारतीय टीम ने सीरीज 2-1 से अपना नाम की. सीरीज जीत के बाद से ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया भारती टीम की तारीफ करते हुए नहीं थक रहा है.



द आस्ट्रेलियन ने कहा कि भारत ने गाबा का किला फतह करके चमत्कार कर दिया. इसमें कहा गया, ''सिताराहीन, संघर्षरत और चोटिल भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम को मैच में टिकने का मौका ही नहीं दिया.''


निशाने पर टिम पेन


फॉक्सस्पोर्ट ने कहा, ''अगर आप सदमे में है तो घबराइये नहीं, आप अकेले नहीं हैं. भारत ने हाल ही में बार्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत ली है. टेस्ट क्रिकेट में भारत की सबसे शानदार जीत में से एक है.''


वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने कहा, ''इंडियन समर. गाबा में जीत का सिलसिला टूटा. भारत ने विषमताओं को धता बताते हुए गाबा पर शानदार जीत दर्ज की.''


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन सीरीज में हार के बाद से ही निशाने पर हैं. सिडनी मार्निंग हेराल्ड ने भारतीय स्पिनर आर अश्विन पर सिडनी टेस्ट के दौरान छींटाकशी करने के लिये आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आड़े हाथों लिया.


बता दें कि एडिलेड टेस्ट के बाद टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई थी. लेकिन इंडिया ने मेलबर्न और ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम की. सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा था.


IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी नहीं करेंगे हार्दिक पांड्या, नटराजन को इसलिए नहीं मिली जगह