Australian Media On IND vs AUS: भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में कंगारूओं को पारी और 132 रनों से हराया. वहीं, यह मैच महज तीन दिनों में खत्म हो गया. इस तरह भारतीय टीम 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. नागपुर में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने काफी हायतौबा मचाया. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, नागपुर की पिच खेलने लायक नहीं थी, इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सस्ते में आउट हो गए.


... तो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का होगा सूपड़ा साफ?


वहीं, अब बीसीसीआई ने सीरीज के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. दरअसल, इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब यह मैच इंदौर में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, यह ऑस्ट्रेलिया के लिहाज से अच्छा नहीं हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का मानना है कि धर्मसाला में कंगारू टीम के जीतने के आसार ज्यादा थे, लेकिन अब संभवतः इंदौर में मुश्किल होगा, क्योंकि इंदौर में पिच स्पिनरों के लिए ज्यादा मददगार होगी. यहीं नहीं अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को टेस्ट सीरीज में 4-0 से सूपड़ा साफ होना तय लग रहा है.


धर्मधाला की जगह अब इंदौर में क्यों होगा मैच?


गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में खेला जाना था, लेकिन अब बीसीसीआई ने इस मैच को धर्मशाला के बजाय इंदौर में करवाने का फैसला किया है. दरअसल, धर्मशाली में भारी बारिश के बाद स्टेडियम को काफी नुकसान पहुंचा था. इस वजह से टेस्ट मैच का आयोजन संभव नहीं था. ऐसा माना जा रहा है कि इस स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लायक बनाने में तकरीबन 30 दिनों का वक्त कम से कम लगेगा. वहीं, आंकड़े बताते हैं कि भारत के बाकी पिचों के मुकाबले धर्मशाला में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. इस वजह से ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों के लिए धर्मशाला में बेहतर मौके होते.


ये भी पढ़ें-


Watch: टिक टॉक के सवाल पर भड़के उमर अकमल, रिपोर्टर से बोले- इस तरह के सवाल...


WPL Auction 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शन के बाद कैसी है गुजरात टाइटंस की टीम, यहां देखें पूरी स्क्वॉड