Australian Media On Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया मीडिया की तरफ से लगातार भारतीय खिलाड़ियों पर हमला बोला जा रहा है. पहले विराट कोहली को निशाना बनाया गया था और अब रोहित शर्मा निशाने पर आए हैं. रोहित शर्मा की खराब कप्तानी को निशाने पर लिया गया है. 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने 'कैप्टन क्राई बेबी' कहकर रोहित शर्मा का मजाक बनाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की तरफ से विराट कोहली को 'क्लाउन' कहा था. 


रोहित शर्मा को क्यों कहा गया 'कैप्टन क्राई बेबी'?


बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने तीन कैच छोड़े थे, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा अपना आपा खो बैठे थे. तीन कैच छूटने के बाद रोहित ने जायसवाल को मैदान पर ही कसकर डांट दिया था. जायसवाल ने उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस का कैच टपकाया था. इसके बाद रोहित शर्मा निशाने पर आए.






माइक हसी को नहीं पसंद आई रोहित की प्रतिक्रिया


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी माइक हसी को भी रोहित शर्मा का जायसवाल पर चिल्लाना ठीक नहीं लगा था. फॉक्स क्रिकेट पर बात करते हुए माइक हसी ने कहा, "सच कहूं तो मुझे भारतीय कप्तान की यह प्रतिक्रिया पसंद नहीं आई. मैं इस समझता हूं कि वह इमोशनल हैं और उन्हें विकेट चाहिए, लेकिन आपको शांत रहने और समर्थन करने की जरूरत है. वह (यशस्वी) पहले ही कैच छोड़न से खराब महसूस कर रहे होंगे."


मेलबर्न टेस्ट में भी फ्लॉप हुए रोहित शर्मा


रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाकी टेस्ट की तरह मेलबर्न टेस्ट में भी फ्लॉप दिखाई दिए. मुकाबले की पहली पारी में रोहित शर्मा सिर्फ 03 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद उनके उम्मीद की जा रही थी कि रन चेज करते हुए हिटमैन अच्छी पारी खेलेंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. दूसरी पारी में भारतीय कप्तान सिर्फ 09 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


गौरलतब है कि रोहित शर्मा ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैचों की 5 पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए. इस दौरान उनका हाई स्कोर सिर्फ 10 रनों का रहा है. 


 


ये भी पढ़ें...


सर रिचर्ड्स और गावस्कर के क्लब में शामिल नितीश रेड्डी, MCG विजिटर बोर्ड पर नाम दर्ज कर रचा इतिहास