नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर डार्विन में चल रही एक प्रैक्टिस मैच के दौरान जॉश हेजलवुड की बाउंसर पर चोटिल हो गए हैं.


हादसा तब हुआ जब वॉर्नर 2 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, उसी दौरान हेजलवुड ने उन्हें एक बाउंसर गेंद की, लेकिन वॉर्नर उस गेंद पर शॉट नहीं लगा पाए और गेंद सीधी उनके गर्दन पर आ लगी. गेंद लगने से वॉर्नर गिर पड़े, लेकिन वो फौरन उठे और हेलमेट उतारकर ग्राउंड छोड़ने का फैसला किया.




वॉर्नर के चाहने वालों के लिए अच्छी खबर यह है कि वो अब फिट हैं और उनकी चोट गंभीर नहीं है. बता दें कि साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के फिलिप ह्यूज की गर्दन में गेंद लगने से मौत हो गई थी.


फिट करार दिए जाने के बावजूद इस बात पर संशय बना हुआ है कि वॉर्नर मुकबाले के आखिरी दिन मैदान पर उतरेंगे या नहीं. गौरतलब है कि बांग्लादेश दौरे से पहले डेविड वॉर्नर-11 और स्टीव स्मिथ-11 के बीच ऑस्ट्रेलिया में प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है.