मुंबई: वर्ल्ड क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और ग्लेन मैकग्रा के बीच का संघर्ष काफी रोमांचक रहा है. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच के रिश्ते भी काफी अच्छे रहे हैं. यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने अब सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को गेंदबाजी करते हुए देखने की इच्छा जताई है.


मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘सचिन का बेटा? वह अब कितने साल (17) का है, मेरे बेटे की उम्र के बराबर. मैंने अब तक उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है और उसे देखने को लेकर उत्सुक हूं. उसे अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए. जब एमआरएफ (पेस अकादमी) शुरू हुई थी तो इससे सबसे पहले जुड़ने वाले लोगों में सचिन शामिल थे.’’


विश्व कप 2007 जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘सचिन तेज गेंदबाज बनना चाहते थे. क्या उसका बेटा सचिन से लंबा है (संवाददाताओं ने कहां, हां), तो इससे उसे मदद मिलेगी. लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि उन्हें खेल से प्यार है. सचिन हमेशा तेज गेंदबाज बनना चाहते थे.’’


अर्जुन ने हाल में उस समय सुर्खियां बटोरी थी, जब वह इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नेट गेंदबाज बने थे. भारत ने यह मैच नौ रन से गंवा दिया था. अर्जुन को इस दौरान नेट में वेदा कृष्णमूर्ति को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था.