Australian Pacer Jhye Richardson: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) पिछले काफी समय से चोट से परेशान थे. इस दौरान वो अपनी नेशनल टीम से भी बाहर हो गए थे. ऐसे में अपनी चोट को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि चोट से स्टॉप-स्टार्ट की स्थिति के कारण उनको काफी समयस्याएं आई हैं. हालांकि रिचर्डसन ने एडिलेड में डे-नाइट एशेज टेस्ट के माध्यम से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की, लेकिन चोटों के कारण बाकी तीन मैचों के साथ-साथ पाकिस्तान के दौरे से चूक गए.


अपनी चोट की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए उन्हें अब केवल ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे के टी20 के लिए टीम में शामिल किया गया है. दो लिस्ट ए और इतने ही प्रथम श्रेणी मैचों के लिए देश में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलेंगे.


'चोट की वजह से जूझना पड़ा'


रिचर्डसन ने अनप्लेबल पॉडकास्ट पर कहा, 'उन्होने कहा, 'यह एक ऐसा समय था, जहां वास्तव में मुझे काफी परेशानियों से जूझना पड़ा. एक टेस्ट मैच खेलने के लिए जाते हो, फिर चोटों के कारण आप बाहर हो जाते हो और बेहतर करने की कोशिश करते हो, लेकिन यह किसी भी तरह से सही नहीं होता. चोट ने मुझे परेशान किया, क्योंकि पाकिस्तान श्रृंखला से बाहर होना, मेरे लिए दुख की बात थी. यह उस बिंदु पर पहुंच गया जहां मैं खेल के समय के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा था और जब आप इसे ज्यादा करने की कोशिश करते हों तो यह कभी भी अच्छा नहीं होता है.'


'ए टीम में जगह बना कर खुश हूं' 


रिचर्डसन जानते हैं कि मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस टेस्ट में पेसरों के स्थान के लिए सबसे आगे हैं और जोश हेजलवुड के साथ-साथ स्कॉट बोलैंड भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'श्रीलंका में अपना टेस्ट स्थान वापस पाना एक चुनौती होगी और है लेकिन ए टीम में शामिल होने से खुश हूं. ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे खुश हूं. अगर मैं ऑस्ट्रेलिया ए में चार दिवसीय मैच खेलने के सभी सकारात्मक पहलुओं को देख रहा हूं, तो यह मेरे लिए एक नई शुरुआत है. यह पिछले कुछ महीनों में मैंने बहुत अच्छी तैयार की है. मैं लंबे प्रारूप वाले क्रिकेट से प्यार करता हूं, इसलिए यह मेरी चोट से वापस आने और लगातार अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए एक मौका है. मुझे लगता है कि इस समय टीम में अपना स्थान पाना काफी मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक बड़ी समस्या है.'


चोटों के बीच रिचर्डसन ने एडिलेड में अपना पहला पांच विकेट लेकर टेस्ट में वापसी को यादगार बना दिया था. लेकिन केंद्रीय अनुबंध से चूकने वाले तेज गेंदबाज ने सलामी बल्लेबाज हसीब हमीद को परेशान किया, उन्हें लगा कि खेल के सबसे लंबे प्रारूप में वापस आना उनके लिए थोड़ा मुश्किल था.


(इनपुट: एजेंसी)


ये भी पढ़ें-


'Rishabh Pant की कप्तानी देखकर मुझे कई बार अपना सिर खुजलाना पड़ा', जानें किस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया ये बयान


IPL 2022: CSK के पूर्व खिलाड़ी ने युवा क्रिकेटरों को लेकर दी खास सलाह, बोले - 'प्लेयर का 360 डिग्री होना जरूरी'