ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों से आराम दिया गया है और अब वह स्वदेश लौटेंगे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगामी विश्व कप को मद्देनजर रखते हुए यह फैसला किया है.


क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व कप और एशेज से पहले कमिंस के वर्कलोड को मैनेज करने और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए उन्हें आराम दिया गया है.


कमिंस सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा भी नहीं थे. वह केवल तीसरा वनडे मैच खेलने टीम में लौटे थे, जहां उन्होंने तीन विकेट झटके थे. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है.


इससे पहले, झाय रिचर्डसन भी कंधे की चोट के चलते स्वदेश लौट गए थे. ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोट के चलते पहले ही इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे. दोनों खिलाड़ी विश्व कप तक फिट हो सकते हैं.