T20I's Highest Score: ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने इंटरनेशनल क्रिकेट के अलविदा कहे कर सभी को हैरान कर दिया. फिंच ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ से पहले ही यह फैसला ले लिया. 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को खिताब जितवाया था. फिंच के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 172 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए यह स्कोर बनाया था. आइए जानते हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज़.


1 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)


फिंच ने 2018 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हरारे में खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 76 गेंदों में 16 चौके और 10 छक्को की मदद से 172 रनों की रिकॉर्ड पारी खेली थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 226.31 का रहा था. 


2 हज़रतुल्लाह जजई (अफगानिस्तान)


इस लिस्ट में अफगानिस्तान के बल्लेबाज़ हज़रतुल्लाह जजई दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 23 फरवरी, 2019 में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एक टी20 मैच में 62 गेंदों में 162 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 11 चौके और 16 छक्के शामिल रहे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 261.29 का रहा था. 


3 एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया)


इस लिस्ट में एरॉन फिंच एक बार फिर तीसरे नंबर पर दिखाई देते हैं. उन्होंने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 63 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली थी. इसमें उन्होंने 11 चौके और 14 छक्के लगाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 247.61 का रहा था. 


4 ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)


इस लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल चौथे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टी20 मैच में 65 गेंदों में 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 14 चौके और 9 छक्के शामिल रहे थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.07 का रहा था. 


5 जीशान कुकीखेल (हंगरी)


हंगरी के बल्लेबाज़ जीशान कुकीखेल ने 2022 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ खेले गए एक टी20 इंटरनेशनल मैच में 49 गेंदों में 137 रनों की पारी खेली थी. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और 15 छक्के शामिल रहे थे. इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 279.59 का रहा था. 


 


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: नागपुर टेस्ट से पहले कंगारूओं ने लिया पिच का जायज़ा, देखें शेयर की गईं खास तस्वीरें