IND vs AUS: ‘भारत में जीत एशेज से भी बड़ी’ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बताई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अहमियत
India vs Australia Test series: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ को लेकर बात की. उन्होंने बताया कैसे यह एशेज से भी बड़ी है.
Australian Player on Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ के लिए तैयारियों में जुट गई हैं. इस बार की सीरीज़ के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आई है. इससे पहले 2017 में कंगारू टीम ने भारत दौरा किया था, तब टीम को हार झेलनी पड़ी थी. ऑस्ट्रेलिया ने 2004-05 में आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज़ जीती थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भारत मे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ जीतने की अहमियत बताई है. इसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क समेत कुछ खिलाड़ी मौजूद रहे.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ को लेकर क्या कुछ बोले कंगारू खिलाड़ी?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी इस सीरीज़ को लेकर बात करते हुए दिखाई दिए. इसमें टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने कहा, “भारत में जीत दर्ज करना एशेज से भी बड़ा है.”
इसके अलावा टीम के कप्तान और तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ को लेकर कहा, “यह बाहर एशेज जीतने जैसा है, करियर को परिभाषित करने वाला क्षण.”
वहीं कंगारू टीम के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर ने कहा, “इंडिया को हराना सबसे मुश्किल चैलेंज है.”
टीम के अनुभवी स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “भारत में जीत दर्ज करना कई लोगों की पहुंच से बाहर है.” इसके अलावा टीम के स्टार स्पिनर नाथ लायन और बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने भी इस सीरीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.
What’s tougher: An India tour, or away Ashes series?
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 6, 2023
The Aussie Test stars have their say #INDvAUS pic.twitter.com/ljF0II6LBo
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वॉर्नर.
ये भी पढ़ें...