Matthew Wade Viral Video: इंग्लैंड ने पहले T20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 रन से हरा दिया. इस तरह इंग्लैंड टीम ने 3 T20 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस सीरीज का दूसरा T20 मैच 12 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा. बहरहाल, पहले T20 मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर का है. दरअसल, इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने इंग्लैंड के गेंदबाज मार्क वुड को जानबूझकर धक्का दिया. ताकि, मार्क वुड कैच नहीं पकड़ सके और आउट होने से बचा जाए.


मैथ्यू वेड ने आउट से बचने के लिए की शर्मनाक हरकत


आस्ट्रेलियाई पारी के 17वें ओवर में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड ने बड़ा शॉट लगाना चाहा, लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं होने के कारण गेंद हवा में खड़ी हो गई. इस बीच कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने शर्मनाक हरकत की. दरअसल, उन्होंने क्रीज के अंदर जाने की आंड़ में मार्क वुड को धक्का दे दिया. ताकि, मार्क वुड कैच नहीं पकड़ सके और आउट होने से बचा जा सके. मैथ्यू वेड की इस शर्मनाक हरकत के बाद मार्क वुड कैच नहीं पकड़ सके.






इंग्लैंड टीम ने नहीं की 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील


दरअसल, इंग्लैंड टीम मैथ्यू वेड के खिलाफ 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील कर सकती थी, लेकिन अंग्रेज टीम ने ऐसा नहीं किया. इस वजह से मैदानी अंपायर ने इस मसले को थर्ड अंपायर के पास नहीं भेजा. बताते चलें कि अगर इंग्लैंड टीम मैथ्यू वेड के खिलाफ 'ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड' की अपील करती तो थर्ड अंपायर कंगारू बल्लेबाज को आउट करार देते, क्योंकि मैथ्यू वेड जानबूझकर ऐसा किया था. हालांकि, मैथ्यू वेड इसके बावजूद फायदा नहीं उठा सके और 15 गेंदों पर 21 रन बनाकर चलते बने. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 रनों से हार का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें-


Watch: T20 वर्ल्ड कप के लिए तैयार हैं सूर्यकुमार यादव, वीडियो में बताया क्या है 'स्पेशल प्लान'


AUS vs ENG: डेविड वॉर्नर की विस्फोटक पारी पर फिरा पानी, पहले टी20 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल