Ashes: सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका, कोरोना के कारण बाहर हुआ यह खिलाड़ी
Ashes Series: एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 5 जनवरी से शुरू होगा. ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले चुका है.
AUS vs ENG: एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड अगले मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीरीज के दौरान कोविड-19 की चपेट में आ रहे खिलाड़ियों के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम में कवर के तौर पर तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा, 'नियमित रूप से हो रहे पीसीआर टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. हेड कोरोना के असिप्टोमेटिक पेशंट हैं. विक्टोरियन गवर्मेंट के नियमों के मुताबिक, वे अगले 7 दिन अपनी पार्टनर के साथ मेलबर्न में ही आइसोलेट रहेंगे. 5 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होने वाले एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट में चयन के लिए वह उपलब्ध नहीं रहेंगे.' बयान में यह भी कहा गया कि ट्रेविस हेड के पॉजिटिव मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया टीम स्क्वॉड, सपोर्ट स्टाफ और उनकी फैमिली मेंबर का भी पीसीआर और आरएटी टेस्ट किया गया.
ट्रेविस हेड के पहले ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस को भी कोरोना के कारण एडिलेड टेस्ट से बाहर होना पड़ा था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कैंप में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अपनी टीम में कवर के तौर पर तीन खिलाड़ियों को स्क्वॉड में जोड़ा है. मिचेल मार्श, निक मेडिसन और जोस इगलिस टीम में शामिल किए गए हैं.
Australian batter Travis Head has tested positive to Covid-19 following a routine PCR test.
— Cricket Australia (@CricketAus) December 31, 2021
As a precautionary measure Mitchell Marsh, Nic Maddinson and Josh Inglis have joined the Australian squad as additional cover.
Full statement 👇 pic.twitter.com/1j6o80qZJI
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने बताया, 'हम रोजाना नियमित रूप से खिलाड़ियों, स्टाफ मेंबर्स और उनकी फैमिली मेंबर्स का पीसीआर टेस्ट कर रहे हैं. बदकिस्मती से आज ट्रेविस हेड पॉजिटिव निकले. अच्छी बात यह है कि वे असिप्टोमेटिक पेशंट हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पांचवें टेस्ट में वे टीम चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.'
यह भी पढ़ें..