जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने एक शब्द में किया डिफाइन, पैट कमिंस ने दिया दिलचस्प जवाब
Jasprit Bumrah: एडिलेड में खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह को एक शब्द में डिफाइन किया.
Australian Players About Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ में खेले गए टेस्ट में 295 रनों से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तमाम स्टार खिलाड़ी बुमराह को शब्द में डिफाइन करते हुए नजर आए. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बड़ा ही चौंकाने वाला जवाब दिया.
ऑस्ट्रेलिया के कई खिलाड़ियों ने एक शब्द में बुमराह की तराफी की, जबकि पैट कमिंस ने उन्हें सिर्फ एक साधारण गेंदबाज बताया. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी बुमराह के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए.
वीडियो में सबसे पहले पैट कमिंस दिखाई दिए. कमिंस ने बुमराह को एक शब्द में डिफाइन करते हुए कहा, "गेंदबाज." फिर एलेक्स कैरी ने बुमराह को 'अविश्वसनीय' बताया. इसके आगे मैक्सवेल ने बुमराह को 'जीनियस' बताया. फिर ट्रेविस हेड ने बुमराह को 'अविश्वसनीय' कहा. उस्मान ख्वाजा ने भारतीय गेंदबाज को 'कौशल वाला' कहा. नाथन लियोन ने 'तेज' और स्टीव स्मिथ ने 'अजीब' कहा.
पहले टेस्ट में बुमराह क्यों बने थे कप्तान
बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बीसीसीआई ने बुमराह को उपकप्तान बनाया है. पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा अपने दूसरे बच्चे की पैदाइश के चलते मौजूद नहीं थे, जिसके चलते बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली.
06 दिसंबर से होगा दूसरा टेस्ट
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. दूसरा टेस्ट डे-नाइट टेस्ट होगा, जो पिंक बॉल से खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले से पहले टीम इंडिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ 30 नवंबर से दो दिवसीय पिंक बॉल मैच खेलेगी, जो एडेलिड टेस्ट के लिए अभ्यास मैच होगा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2025 से पहले शादी के बंधन में बंधे मोहिसन खान, लखनऊ सुपर जायंट्स ने किया था रिटेन