Matthew Wade COVID19: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कोरोना पॉजिटिव पाए गए विकेटकीपर बैट्समैन मैथ्यू वेड
Matthew Wade T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले करारा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर मैथ्यू वेड कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.

Matthew Wade T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का 26वां मुकाबला इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मैच से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को करारा झटका लगा है. टीम के विकेटकीपर बैट्समैन मैथ्यू वेड कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वेड के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए दिक्कत बढ़ गई है. टीम के पास बैकअप विकेटकीपर नहीं है.
तीन दिनों के भीतर ऑस्ट्रेलियाई खेमे को दूसरा झटका लगा है. विकेटकीपर मैथ्यू वेड शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण टी20 विश्व कप सुपर 12 मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वेड ने गुरुवार को जंक्शन ओवल में ऑस्ट्रेलिया के इंडोर अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया. उनसे पहले एडम जम्पा ने कोरोना पॉजि़टिव होने के कारण श्रीलंका के विरुद्ध मैच में हिस्सा नहीं लिया था.
टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार वेड कोरोना पॉजि़टिव होने के बावजूद मैच खेल सकते हैं. उन्हें हल्के लक्ष्ण है. हालांकि वेड को बाकी सदस्यों के साथ यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही वह मैच से पहले या मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
जम्पा भी पर्थ में खेलने वाले थे लेकिन मेडिकल स्टाफ ने उन्हें आराम देने का निर्णय लिया था. गुरुवार को निगेटिव पाए जाने के बाद जम्पा इंग्लैंड का सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने सहायक कोच डेनियल विटोरी के साथ गेंदबाजी का अभ्यास किया.
ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के पास वेड को रिप्लेस करने का कोई विकल्प नहीं है. जॉश इंग्लिस के चोटिल होने के बाद अब वह इस टीम के इकलौते विकेटकीपर हैं. ऑस्ट्रेलिया एलेक्स कैरी, जॉश फिलिप, बेन मैकडरमॉट या जिमी पियरसन के रूप में कोई बैकअप विकेटकीपर को नहीं बुला सकता क्योंकि इसके लिए वेड को पूरे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें : SA vs BAN: रिली रोसो ने उड़ाई बांग्लादेशी गेंदबाजों की धज्जियां, 52 गेंदों पर जड़ा ताबड़तोड़ शतक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

