(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nathan Lyon: इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों पर बरपाया कहर, अब बताया किस रणनीति से करते हैं गेंदबाजी
IND vs AUS: इंदौर टेस्ट में नाथन लायन ने भारत के 11 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद उन्होंने अपने बॉलिंग सीक्रेट को लेकर खास बात कही.
Indore Test: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन इंदौर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे. यहां टीम इंडिया की पहली पारी में तो उन्हें तीन विकेट ही मिले लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 10 में से आठ बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. यही कारण रहा कि भारतीय टीम दूसरी पारी में महज 163 रन बना सकी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए महज 76 रन का टारगेट मिला. भारतीय टीम की दूसरी पारी जल्द समेटने के बाद इस दिग्गज स्पिनर ने अपनी रणनीति का खुलासा किया.
नाथन लायन ने बताया, 'यह मायने नहीं रखता कि मैं किस तरह के विकेट पर गेंदबाजी कर रहा हूं. अगर बल्लेबाज मेरी गेंदों पर डिफेंड कर रहे हैं तो मुझे बहुत खुशी मिलती है. मेरी कोशिश यही होती है कि मैं लंबे समय तक बल्लेबाजों को डिफेंड करने के लिए मजबूर करता रहूं. यही मेरा सीक्रेट है. इसका मतलब यही होता है कि मैं सही डायरेक्शन में गेंद कर रहा हूं.'
नाथन लायन कहते हैं, 'वैसे अगर बल्लेबाज मेरी गेंदों पर शॉट भी जड़ते हैं तो मैं ज्यादा लोड नहीं लेता. मैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के खाने वाला गेंदबाज हूं इसलिए मैं अपनी गेंदों पर छक्के पड़ने से नहीं डरता. मैं यह मानता हूं कि बल्लेबाजों को डिफेंड करने के लिए मजबूर करना ही सबसे बड़ी चुनौती होता है.'
नाथन लायन ने इस दौरान अपने 'राउंड दी विकेट' बॉलिंग करने को भी अपनी सफलता से जोड़ा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि इस तरह से गेंदबाजी करना काफी अटैकिंग होता है. यहां आपके पास बल्लेबाज को आउट करने के कई विकल्प होते हैं.'
टेस्ट क्रिकेट के टॉप-10 गेंदबाजों में शामिल हैं लायन
नाथन लायन ऑस्ट्रेलिया के लिए 118वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वह अब तक 479 विकेट चटका चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वह 8वें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए वह तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज हैं.
यह भी पढ़ें...