कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के अधिकतर देशों में लॉकडाउन लगा हुआ. महामारी के कारण दुनियाभर के क्रिकेटर्स भी खेल के मैदान से दूर हैं और बचाव के लिए खुद को घरों में कैद कर रखा है. हालांकि इस ब्रेक की वजह से क्रिकेटर्स को अपनी जिंदगी में कुछ नई चीजें करने का मौका मिल गया है. आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपनी पत्नी कैंडिसे के साथ सोशल मीडिया पर एक माजकिया वीडियो पोस्ट किया है.
इस वीडियो की शुरुआत में वार्नर आस्ट्रेलिया की वनडे किट पहने, बल्ला और हेलमेट लगाए खड़े हैं और उनके पीछे उनकी पत्नी नौकायान कर रही हैं. कुछ देर बाद वार्नर अपनी पत्नी के स्विमसूट में नौकायान कर रहे हैं और उनकी पत्नी उनकी आस्ट्रेलियाई किट पहने, बल्ला लिए और हेलमेट लगाए खड़ी हैं.
वार्नर ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, "आईएसओ सोमवार, पत्नी के साथ फ्लिक दा स्विच." लॉकडाउन के दौरान वार्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और हर दिन नई तस्वीरें या वीडियो शेयर कर रहे हैं.
आईपीएल में वार्नर को दोबारा मिली कमान
अगर आईपीएल का आयोजन अपने समय पर होता तो ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालते हुए नज़र आते. फरवरी में ही टीम मैनेजमेंट ने विलियमसन के स्थान पर वार्नर को कमान देने का फैसला किया था. वार्नर की अगुवाई में हैदराबाद 2016 का आईपीएल खिताब जीतने में कामयाब रहा था. हालांकि 2018 में वार्नर को बॉल टेंपरिंग विवाद की वजह से टीम की कमान गंवानी पड़ी.
कोरोना वायरस का असर, आर अश्विन ने इस टीम के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा