Cricket Australia Awards: स्टीव स्मिथ को मिला 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड, जानें कैसा रहा प्रदर्शन
Allan Border Medal: स्टीव स्मिथ ने 2018 के बाद से एक बार फिर 2021 के लिए एलन बॉर्डर मेडल अवॉर्ड जीत लिया. इससे पहले डेविड वॉर्नर ने यह खिताब अपने नाम किया.
Steve Smith Allan Border Medal Winner: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बार फिर एलन बॉर्डर मेडल (Allan Border Medal) जीतकर सभी को हैरान कर दिया. स्मिथ ने 2018 के बाद से यह अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने शनिवार रात अपना तीसरा एलन बॉर्डर पदक जीतकर ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट में क्रिकेटर ऑफ द ईयर का सम्मान फिर से हासिल कर लिया है. पिछले साल डेविड वॉर्नर ने उन्हें एक वोट से हरा दिया था.
इस बार उन्होंने 126 वोट के साथ इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया और अवॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने तेज़ गेंदबाज़ पेट कमिंस को 12 वोटों से पछाड़ कर यह खिताब अपने नाम किया. इसके अलावा एरॉन फिंच 29 वोट से पीछे रहे कर तीसरे स्थान पर मौजूद है. वहीं हेज़लवुड 91 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे. इसके अलावा मार्नल लाबुशेन 84 वोटों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. एलन बॉर्डर मेडल ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में सर्वोच्च अवॉर्ड होता है. स्मिथ ने लंबे वक़्त बाद इस खिताब को अपने नाम किया है.
अवॉर्ड जीतने के बाद स्मिथ ने बात करते हुए कहा, “मैं थोड़ा सा हैरान था. मुझे नहीं पता. मुझे नहीं लगता है कि मेरा टेस्ट समर सबसे अच्छा रहा, जो मुझे लगता है कि सबसे ज़्यादा वोट रखता है. मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट में मेरा पिछला साल अच्छा रहा था, इसलिए मुझे निश्चित रूप से वहां काफी वोट मिले. मुझे उम्मीद नहीं थी. मुझे लगा था कि मार्नस लाबुशेन और पेट कमिंस आगे थे क्योंकि दोनों का साल शानदार गुज़रा था.”
स्मिथ ने बनाए सबसे ज़्यादा रन
गौरलतब है कि स्टीव स्मिथ ने एलन बॉर्डर मेडल के वोटिंग पीरियड में सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान 45.75 की औसत से कुल 1098 रन बनाए. इसमें उनके बल्ले से चार शतक और चार अर्धशतक निकले. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई व्हाइट बॉल कैप्टन एरॉन फिंच ने 47.20 की औसत से 944 रन बनाए. सिर्फ स्मिथ और फिंच ही 900 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाब हो सके.
इसके अलावा पेट कमिंस को साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया लेकिन सभी प्रारूपों में 27.60 की औसत से 41 विकेट चटकाने के बाद उन्हें एलन बॉर्डर पदक से हार का सामना करना पड़ा. एडम जम्पा 23.60 की औसत से 38 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड विजेता
एलन बॉर्डर मेडल - स्टीव स्मिथ.
बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार - बेथ मूनी.
वर्ष का सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट खिलाड़ी - पैट कमिंस.
पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर - स्टीव स्मिथ.
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे खिलाड़ी - राचेल हेन्स.
महिला टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर - बेथ मूनी.
पुरुष टी20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ द ईयर - एश्टन एगर.
सामुदायिक प्रभाव पुरस्कार - जोश लालोर.
पुरुष घरेलू प्लेयर ऑफ द ईयर - शॉन मार्श.
ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - विल सदरलैंड.
वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला घरेलू खिलाड़ी - एलिस विलान्नी.
बेट्टी विल्सन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर - हन्ना डार्लिंगटन.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम - जॉनी मुलघ, मर्व ह्यूजेस और लिसा स्टालेकर.
ये भी पढ़ें...