एशेज़ 2019 में अगर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच कोई सबसे बड़ा फर्क है तो वो हैं कंगारू टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ. स्मिथ ने इस सीरीज़ में अपने बल्ले से ऐसा कमाल करके दिखाया कि फिर इंग्लैंड के सामने उन्हें रोकने का कोई भी विकल्प नहीं बचा. अब आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अपनी टीम की खराब बल्लेबाज़ी के बाद वो अपनी टीम के बचाव में भी आ गए हैं.
स्टीव स्मिथ ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा कि इंग्लैंड की परिस्थितियों में बल्लेबाज़ी करना आसान नहीं है.
पूर्व कप्तान ने ओवल में 80 रन की पारी खेली जो इस शानदार श्रृंखला में उनका सबसे कम स्कोर है जिससे मेहमान टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 225 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड के पहली पारी के 294 रन के स्कोर से 69 रन पीछे रह गयी.
स्मिथ ने अभी तक 751 रन बनाये हैं जबकि पूरी टीम ने पूरी श्रृंखला के दौरान 2508 रन जुटाये हैं. हालांकि इस दौरान नौ पारियों में वह तीन अंक में रन नहीं जुटा सके और एक में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर भी उन्हें लग गयी थी.
जब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की विफलता के बारे में उनसे पूछा गया तो स्मिथ ने कहा कि पूरी श्रृंखला के दौरान परिस्थितियां माकूल नहीं रही हैं लेकिन खिलाड़ी इस अपरिचित हालात से काफी कुछ सीख हासिल करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘हमने सही में पूरी श्रृंखला के दौरान कोई बड़ा स्कोर नहीं देखा है लेकिन यह आसान नहीं रहा है.’’
स्मिथ ने कहा, ‘‘इंग्लैंड में खेलना हमारे घरेलू मैदान में खेलने से बिलकुल ही अलग है और आपको घरेलू मैदान से बाहर खेलने के तरीके ढूंढने होंगे.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कभी कभार आपको कुछ छोटी-छोटी चीजें बदलने की जरूरत होती है जिससे आपको कुछ निश्चित परिस्थितियों में खेलने में मदद मिले और इसी के अनुसार ढल जायें. लेकिन मुझे लगता है कि यह सभी बल्लेबाजों के लिये सीखने में काफी मददगार साबित होगा.’’
Ashes 2019: खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन के बाद टीम के समर्थन में आए स्टीव स्मिथ
ABP News Bureau
Updated at:
14 Sep 2019 02:40 PM (IST)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ आखिरी टेस्ट की पहली पारी में अपनी टीम की खराब बल्लेबाज़ी के बाद टीम के बचाव में आ गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -