गुवाहाटी/नई दिल्ली: गुवाहाटी में मैच के बाद स्टेडियम से होटल लौट रही ऑस्ट्रेलियाई टीम की बस पर पत्थर से हमला हुआ है. गुवाहाटी में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टी-20 मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी होटल लौट रहे थे. उसी वक्त पत्थर से बस पर हमला हुआ जिससे बस के शीशे टूट गए.



तस्वीरें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन फिंच ने ट्वीट की हैं. ट्वीट के साथ एरॉन फिंच ने लिखा, ”होटल जाते समय रास्ते में टीम बस पर की खिड़की पर पत्थर फेंका गया. ये बहुत डरावना था.” आपको बता दें कि कल हुए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था.



गुवाहाटी में सात साल बाद कोई मैच हुआ था. इससे पहले साल 2000 में मैच खेला गया था. सात साल बाद हुए मैच में टीम इंडिया के फैंस बेहद नाराज थे. इन्हीं नाराज फैंस में से किसी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम बस पर हमला कर दिया.



एरॉन फिंच के ट्वीट को ऑस्टेरिलयाई कप्तान डेविन वॉर्नर ने री ट्वीट किया. अभी इस पूरी घटना पर टीम इंडिया, बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओऱ से कोई बयान नहीं है.