ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन को किया बाहर, आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के बचे आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए भी टीम का एलान कर दिया है. इसमें चोटिल खिलाड़ी नाथन ल्योन को बाहर किया गया है.
![ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन को किया बाहर, आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा Australian Team has announced a couple of changes For ongoing Ashes 2023 series In England ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने नाथन लायन को किया बाहर, आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/aa2431294c4cbbad846418273a6c56971688376159536786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Australia Team For Last 3 Ashes Test 2023: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज 2023 के शुरुआती 2 मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है. अब कंगारू टीम की नजर हेडिंग्ले में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले पर है. इस मैच में वह जीत हासिल करने के साथ एशेज को रिटेन भी कर लेंगे और सीरीज में भी अजेय बढ़त बना लेंगे. सीरीज के आखिरी 3 मैचों से पहले कंगारू टीम को एक बड़ा झटका अपने अनुभवी स्पिनर नाथन ल्योन के रूप में लगा है.
नाथन ल्योन दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग के समय अपनी काल्फ को चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद से उनके खेलने पर संदेह की स्थिति देखने को मिल रही थी. अब ल्योन इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. आखिरी 3 टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का एलान कर दिया है.
ल्योन के अलावा कंगारू टीम से बाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज मैट रेनशॉ को भी आखिरी 3 मुकाबलों के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. भारत के दौरे पर इस साल की शुरुआत में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले टॉड मर्फी भी ल्योन की तरह ही एक ऑफ स्पिनर हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 14 विकेट अपने नाम किए थे.
आखिरी 3 एशेज टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नश लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, मार्कस हैरिस, ट्रेविस हेड, टॉड मर्फी, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), माइकल नेसर.
इंग्लैंड ने भी तीसरे टेस्ट के लिए अपनी टीम से 2 खिलाड़ियों की छुट्टी
दूसरे टेस्ट मैच में 43 रनों से हार के बाद इंग्लैंड ने भी अपनी टीम से तीसरे टेस्ट मैच के लिए 2 खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. इसमें टीम में रेहान अहमद और मैथ्यू पोट्स को टीम से ड्रॉप किया है.
यहां देखिए हेडिंग्ले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), मोईन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, जो रूट, जोश टंग, क्रिस वोक्स, मार्क वुड.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)