Tim Paine on Afghanistan: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन का मानना है कि अफगानिस्तान का अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि तालिबान की तरफ से महिला क्रिकेट पर प्रतिबंध लगाए जाने से अन्य देश उसके खिलाफ खेलने से इन्कार कर सकते हैं.
तालिबान ने अंतरिम सरकार गठित करने के तुरंत बाद महिलाओं पर क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया. इससे अफगानिस्तान की पुरुष टीम का टेस्ट दर्जा भी खतरे में पड़ गया है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के अनुसार सभी टेस्ट खेलने वाले देशों की महिला टीमें होना आवश्यक है.
टिम पेन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के उस फैसले का समर्थन किया, जिसमें गुरुवार को पुष्टि की गई थी कि तालिबान के आदेश के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाला एकमात्र टेस्ट मैच रद्द कर दिया गया है.
टिम पेन ने एसईएन रेडियो से कहा, "मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों से जुड़ना चाहते हैं, जिनके फैसले अपनी आधी आबादी को ही ध्यान में रखकर लिए जाते हैं. मेरा मानना है कि अगर टीमें अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने से इन्कार कर देती हैं तो उसका टी20 विश्व कप में हिस्सा लेना असंभव होगा और सरकारें उन्हें हमारी सीमाओं में घुसने की अनुमति नहीं दे रही हैं."
पेन ने आगे कहा, "कैसे इस तरह की टीम को आईसीसी प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति दी जा सकती है. ऐसा बहुत मुश्किल है. यह देखना दिलचस्प होगा कि उस स्पेस में क्या होता है. अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होती है या नहीं? यह बहुत-बहुत कठिन होने वाला है."