Josh Inglis: भारत के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक जड़ा. इस बल्लेबाज ने 50 गेंदों पर 110 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के जड़े. लेकिन आप इस विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में कितना जानते हैं? दरअसल, जोश इंग्लिस का जन्म इंग्लैंड में हुआ. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की नेशनल परफॉर्मेंस स्क्वॉड ने जोश इंग्लिस के टैलेंट को परखा. जोश इंग्लिस ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा विकेटकीपिंग स्किल्स से खासा प्रभावित किया.


इंग्लैंड के यॉर्कशायर से ऑस्ट्रेलिया के पर्थ तक...


दरअसल, जोश इंग्लिस इंग्लैंड में जूनियर लेवल पर खेले, लेकिन इसके बाद जोश इंग्लिस के पेरेंट्स ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में शिफ्ट हो गए. ऑस्ट्रेलिया में जोश इंग्लिस ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना शुरू किया. जल्दी ही वह अपनी टीम के फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर बन गए. ऑस्ट्रेलिया के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट में जोश इंग्लिस ने शानदार खेल का नजारा पेश किया. जिसकी बदौलत जोश इंग्लिस टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा बने. हालांकि, इस टूर्नामेंट के बाद जोश इंग्लिस को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला.


तकरीबन साल भर बाद इंटरनेशनल टीम में हुई वापसी, फिर...


जोश इंग्लिस ने साल 2022 में श्रीलंका सीरीज से वापसी की. इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार खेलते रहे. जोश इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम का हिस्सा बने. हालांकि, इस टूर्नामेंट में जोश इंग्लिस को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिला. फिर जोश इंग्लिस को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया. वहीं, अब जोश इंग्लिस भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं. इस सीरीज के पहली ही मैच में जोश इंग्लिस ने तूफानी शतक जड़ काफी सुर्खियां बटोरी.


ये भी पढ़ें-


Suryakumar Yadav PC: सूर्यकुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे सिर्फ 2 पत्रकार? महज़ साढ़े तीन मिनट में हो गई खत्म


Michael Vaughan: मोहम्मद कैफ ने भारत को बताया वर्ल्ड कप की बेस्ट टीम, तो माइकल वॉन ने ऐसे किया ट्रोल