नई दिल्ली: टीम इंडिया के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैंस उनके बल्लेबाजी और वीकेटकिपिंग के कायल हैं. धोनी अपनी बैटिंग स्टाइल हो या फिर विकेटकिपिंग हर मामले में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.



इसी क्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्विटर पर हैस टैग डू लाइक धोनी चैलेंज नाम का एक कैंपेन चलाया है. इस चैलेंज में न्यूजीलैंड के खिलाफ धोनी ने रॉस टेलर ने जिस तरह से 'ब्लाइंड रन आउट' किया था ठीक उसी तरह से रन आउट करके दिखाना है.





धोनी द्वारा किया गया यह अद्भुत कारनामा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. खुद टेलर भी अपने आउट होने पर यकिन नहीं कर रहे थे.



इसके बाद टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने इस चैलेंज को सबके सामने रखा. कई पूर्व दिग्गजों ने भी इस रन आउट को दोहराने की भरपुर कोशिश की लेकिन इसमें सफलता मिली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम को, वह भी मैच के दौरान.



दरअसल ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे रीवल डब्ल्यूबीबीएल टूर्नामेंट में एक ऐसा ही वाक्या देखने को मिला जिसमें बिल्कुल धोनी की तरह रन आउट किया गया.



आप भी देखें यह रन आउट -