AUS vs NZ: घर में घुसकर ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को चटाई धूल, तीसरा टी20 जीत किया क्लीन स्वीप
AUS vs NZ 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को तीसरे टी20 में डकवर्थ लुईस के तहत 27 रन से हराकर सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है.
NZ vs AUS 3rd T20I: ऑस्ट्रेलिया ने लगातर तीसरा टी20 जीत मेज़बान न्यूज़ीलैंड को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है. ऑकलैंड में खेले गए तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने कीवी टीम को डकवर्थ लुईस के तहत 27 रन से शिकस्त दी. ऑकलैंड में बारिश ने कुछ देर फैंस का मज़ा किरकिरा किया, लेकिन उन्हें कम्प्लीट मैच देखने को मिला. हालांकि बारिश के चलते दोनों ही टीमें पूरे ओवर नहीं खेल सकीं.
न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. कंगारू टीम को दूसरे ओवर की तीसरी ही गेंद पर पहला झटका स्टीव स्मिथ (04) के रूप में लगा. फिर ट्रेविस हेड और मैथ्यू शॉर्ट ने खेल आगे बढ़ाया. फिर शॉर्ट के बाद मैक्सवेल क्रीज़ पर आए. इसके बाद ट्रेविस 10वें ओवर में पवेलियन लौटे और फिर अगले ओवर में बारिश ने दखल दे दी और फिर ऑस्ट्रेलिया दोबारा बैटिंग पर नहीं आ सकी. हालांकि 11वें ओवर से पहले भी बारिश ने दिक्कतें पैदा की थीं.
बारिश के चलते ऑस्ट्रेलिया 10.4 ओवर ही खेल सकी और इस दौरान उन्होंने 118/4 बोर्ड पर लगा लिए थे. फिर बारिश के बाद बैटिंग के लिए उतरी न्यूज़ीलैंड को 10 ओवर में 126 रनों का टागरेट दिया गया, जिसका पीछा करते हुए वो 98/3 रन ही बना सके.
अच्छी शुरुआत की मोहताज रही न्यूज़ीलैंड
10 ओवर में 126 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड को पहला झटका दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर विल यंग के रूप में लगा, जो 7 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. फिर तीसरे ओवर में टिम सेफर्ट (02) आउट हुए. इस तरह कीवी टीम ने 29 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए. फिर कुछ देर टीम संभली और छठे ओवर में फिन एलन को एडम जम्पा ने आउट कर दिया. एलन ने 9 गेंदों में 1 छक्के की मदद से 13 रन बनाए.
इसके बाद बैटिंग के लिए क्रीज़ पर मौजूद रहे ग्लेन फिलिप्स और मार्क चैंपमैन ने चौथे विकेट के लिए 47* (29 गेंद) रनों की साझेदारी की, लेकिन दोनों ही बैटर टीम को जीत की लाइन के पार नहीं ले जा सके.
ये भी पढे़ं...
Watch: कीरोन पोलार्ड ने बाउंड्री लाइन पर एक हाथ से लपका 'स्पेशल कैच', वीडियो देख नहीं कर पाएंगे यकीन