T20 World Cup के बाद संन्यास ले सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स कप्तान, खुद दिए संकेत
Aaron finch: क्रिकेट.डॉट.एयू से बातचीत में फिंच ने कहा कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए अपने टी20 करियर पर विराम लगा सकते हैं.
T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. इसको लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच (Aaron Finch) ने अब बड़ा बयान दिया है. ऑस्ट्रेलिया के वनडे और टी20 कप्तान फिंच ने टी20 विश्वकप के बाद संन्यास के संकेत दिए हैं. वहीं उन्होंने उन खिलाड़ियों के नाम का भी खुलासा किया जो संन्यास का मन बना रहे हैं.
ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास
क्रिकेट.डॉट.एयू से बातचीत में फिंच (Aaron finch) ने कहा कि कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए अपने टी20 करियर पर विराम लगा सकते हैं. इन खिलाड़ियों में फिंच के अलावा सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (david warner) और विकेटकीपर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) का नाम शामिल है. वहीं टी20 विश्वकप 2022 को लेकर फिंच ने कहा कि वह अपने घरेलू दर्शकों के बीच लगातार दूसरी बार अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को यह टूर्नामेंट जिताना चाहते हैं.
वॉर्नर अभी और खेल सकते हैं
फिंच (Aaron finch) ने कहा कि विश्वकप के बाद कुछ खिलाड़ियों के सफर पर पूर्ण विराम लग सकता है. वहीं डेविड वॉर्नर (david warner) को लेकर उन्होंने कहा कि वह कुछ न कुछ करते रहते हैं, वह 10 साल तक और खेल सकते हैं, मुझे लगता है कि वह कितने फिट हैं. फिंच ने कहा कि वेड बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उनकी उम्र बढ़ती जा रही है.पिछले साल टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में वेड में मैच जिताऊ पारी खेली थी. पाकिस्तान के खिलाफ वेड ने केवल 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 41 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें...