ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर मिचेल मार्श के गेंद फेंकने वाली हाथ में चोट लग गई है. रिपोर्ट के अनुसार मार्श ने रविवार को शेफील्ड शिल्ड मैच के दौरान गुस्से में आकर ड्रेसिंग रुम की दीवार पर इतने जोर से हाथ मारा की वो चोटिल हो गए. 27 साल का ये खिलाड़ी दाहिने हाथ से गेंद फेंकता है और पर्थ में तासमानिया के खिलाफ मैच खेल रहा था. दूसरे इनिंग्स में मार्श ने अर्धशतक भी मारा था लेकिन जैक्शन बर्ड ने उन्हें आउट कर दिया. मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ जिसके बाद मार्श ने अपना गुस्सा दीवार पर निकालते हुए जोर से हाथ मारा जिसमें वो चोटिल हो गए.

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के इस चोट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. अभी इस मामले में जांच चल रही है. मार्श ने ऑस्ट्रेलियाई टीम में अपनी वापसी से सबको चौंका दिया था जब उन्होंने पांचवे और आखिरी टेस्ट में 5 विकेट लिए थे.

वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला विक्टोरिया के साथ है. ये मार्श के लिए बेहद दुखदायक होगा क्योंकि वो पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल होना चाहते हैं. ऐसे में वो नहीं खेल पाएंग. 21 नवंबर से दोनों देशों के बीच ये टेस्ट सीरीज शुरू होगी.