भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने किया टी-20 टीम का एलान
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम का एलान कर दिया है. टीम में मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनड्रॉफ की की वापसी हुई है.
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का एलान कर दिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्कस स्टोइनिस और जेसन बेहरनड्रॉफ की की वापसी हुई है. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ तीन और साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टी-20 मैच खेलेगी.
स्टोइनिस और बेहरनड्रॉफ चोटिल होने की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. इस वजह से यह दोंने खिलाड़ी यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे. स्टोइनिस और बेहरनड्रॉफ की टीम में वापसी पर हेड कोच जस्टिन लैंगर ने उनका स्वागत किया है.
लैंगर ने कहा, 'स्टोइनिस, चोटिल होने कि वजह से पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 मुकाबले में नहीं खेल पाए थे लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हैं. स्टोइनिस की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. स्टोइनिस ना सिर्फ गेंदबाजी में बल्कि मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी में हमारे लिए असरदार साबित होंगें. हमारे पास अब एक बेहतर विकल्प मौजूद है.'
इसके अलावा जेएलटी कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बेहरनड्रॉफ की भी टीम में वापसी हुई है.
बेहरनड्रॉफ के वापसी पर लैंगर ने कहा, 'घेरलू क्रिकेट में शानदर प्रदर्शन कर बेहरनड्रॉफ भी टीम में जगह में बनाने में सफल रहे हैं. बेहरनड्रॉफ अब पूरी तरह से फिट हैं और नेशनल टीम की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं. नए गेंद के साथ बेहरनड्रॉफ हमारे लिए टी-20 सीरीज में अहम हथियार होंगे.
स्टोइनिस और जेसन बेहरनड्रॉफ के अलावा टीम में एंड्रयू टाई और बेन मैकडर्मो को भी शामिल किया गया है.
इसके अलावा टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है जिसमें मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, पिटर सिडल और मिच मार्श का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों को समर के बिजी शेड्यूल की वजह से आराम दिया गया है.
भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट की टी-20 टीम:
एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, जेसन बेहरनड्रॉफ, नाथन कुल्टर नायल, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडर्मो, डिआर्सी शॉट, बिली स्टाल्नके, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टाई और एडम जम्पा.
शेड्यूल:
साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया 1st T20
Date | Match Details | Local Time |
17 नवंबर 2018, शनिवार | साउथ अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया, गोल्ड कोस्ट | 6.20 PM |
भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (2018-19), टी-20 सीरीज
Date | Match Details | Time (भारतीय समयनुसार) |
21 नवंबर 2018 , बुधवार | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, ब्रिसबेन | 1.20 PM (दोपहर) |
23 नवंबर 2018, शुक्रवार | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न | 1.20 PM (दोपहर) |
25 नवंबर 2018, रविवार | ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी | 1.20 PM (दोपहर) |