European T10 Cricket, Austria Vs Romania: क्रिकेट में क्या कब हो जाए, कोई भी इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता है. वैसे भी कहा जाता है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और यहां प्रेडिक्शन फेल है. ऐसा ही एक नजारा यूरोपियन टी10 लीग में देखने को मिला है. इस लीग में एक मैच ऐसा हुआ, जिसपर यकीन कर पाना किसी के लिए भी मुश्किल है. 


क्या आप कभी सोच सकते हैं कि किसी टीम को जीत के लिए अंतिम 12 गेंद में 61 रन बनाने हो, और वो टीम एक गेंद बाकी रहते ही जीत ले. यकीनन आप कहेंगे ऐसा नहीं हो सकता. पर ऐसा हुआ है. जी हां, यूरोपियन लीग में एक टीम को जीत के लिए आखिरी 12 गेंद में 61 रन बनाने थे और उस टीम ने एक गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया. इस टीम की जीत की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत थी, फिर भी इसने बाजी पलट दी और हारा हुआ मैच जीत लिया. 


यह मैच ऑस्ट्रिया और रोमानिया के बीच खेला गया था. रोमानिया ने पहले बैटिंग करने के बाद 10 ओवर में 168 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. रोमानिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ अरियान मोहम्मद ने 104* रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रिया का स्कोर 8 ओवर में सिर्फ 107 रन था. अब यहां से टीम को जीत के लिए आखिरी दो ओवर में 61 रन बनाने थे. जीत की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत थी, क्योंकि 30.5 रन हर ओवर में बनाने थे. 


ऑस्ट्रिया ने 9वें ओवर में 41 रन बना डाले. इसमें 9 रन एक्स्ट्रा के बने और बाकी सारे रन बाउंड्री में आए. अब लास्ट ओवर में जीत के लिए 20 रन बनाने थे, जो ऑस्ट्रिया ने सिर्फ पांच गेंद में ही बना डाले और एक गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. 


यहां देखें इस मैच के अंतिम 12 गेंद का वीडियो