सिडनी: कप्तान स्टीव स्मिथ ने 164 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आठ विकेट पर 324 रन बनाए जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक सर्वोच्च स्कोर है.
स्मिथ ने अपने सातवें शतक के दौरान 157 गेंद का सामना करते हुए 14 चौके और चार छक्के मारे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से सातवां सर्वोच्च स्कोर बनाने के दौरान स्मिथ ने पिछले साल विश्व कप में इस मैदान पर बनाए दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के 162 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा. अक्तूबर में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज 0-5 से गंवाने वाले ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 21वें ओवर में उसका स्कोर चार विकेट पर 92 रन था.
स्मिथ ने हालांकि तीन जीवनदान का फायदा उठाते हुए ऑस्ट्रेलिया को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. ट्रेविस हेड (52) ने स्मिथ का अच्छा साथ निभाया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 127 रन की साझेदारी की. हेड को नौ रन के निजी स्कोर पर मैट हेनरी ने जीवनदान दिया.
मैथ्यू वेड ने भी 22 गेंद में 38 रनकी तूफानी पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने जिम्मी नीशाम के एक ओवर में तीन छक्के मारे.
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही. आरोन फिंच (00) पहले ओवर में ही हेनरी की गेंद पर बोल्ड हो गए. ट्रेंट बोल्ट के तीसरे ओवर में स्मिथ को दो मौके मिले. बीजे वाटजिंग पहले 13 रन के स्कोर पर लेग साइड पर कैच लपकने से चूक गए और एक रन बाद बोल्ट की एलबीडब्ल्यू की अपील ठुकरा दी गई. न्यूजीलैंड ने रिव्यू नहीं लिया जबकि ऐसा करने पर स्मिथ आउट होते. स्मिथ को तीसरा जीवनदान 152 रन के स्कोर पर मिला जब कोलिन मुनरो ने स्क्वायर लेग पर उनका कैच टपकाया.
डेविड वार्नर ने पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज लाकी फग्यरुसन के पहले ओवर में दो चौके मारे लेकिन इसके बाद गेंद को विकेटों पर खेल गए. उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए. जार्ज बैली ने 17 रन बनाने के बाद नीशाम की गेंद पर वाटलिंग को कैच थमाया जबकि मिशेल मार्श एक रन बनाकर रन आउट हुए.
स्मिथ और हेड ने इसके बाद पारी को संभाला. बोल्ट ने हेड को अपनी ही गेंद पर लपककर इस साझेदारी को तोड़ा. स्मिथ ने वेड के साथ भी छठे विकेट के लिए तेजी से 83 रन जोड़े.