नई दिल्ली/हैमिल्टन: तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 24 रनों के अंतर से हराकर न्यूज़ीलैंड की टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लिया है. हैमिल्टन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और रॉस टेलर के रिकॉर्ड शतक की मदद से 281 रन बनाए. जवाब में सीरीज़ बराबर करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ट्रेंट बोल्ट के विकेटों के सिक्सर के आगे सीरीज़ में दूसरी बार लड़खड़ा गई.
ट्रे्विस हेड, स्टोइनिस और आखिर में स्टार्क की पारियां भी उसके काम नहीं आ सकी और ऑस्ट्रेलिया के इस दौरे पर 2-0 से हारकर वापस घर लौटना पड़ेगा.
न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए शुरूआत में ही टॉम लेथम का विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिया. जिसके बाद ब्रूनली और विलियमसन ने मिलकर 70 रनों की साझेदारी की जिसके बाद विलियमसन आउट हो गए और फिर मैदान पर आए रॉस टेलर ने बेहतरीन बल्लेहबाज़ी का प्रदर्शन करते हुए ब्रूनली के साथ 100 रनों की साझेदारी निभाई. जिसके बाद ब्रूनली आउट हो गए लेकिन दूसरे छोर पर बाकी बल्लेबाज़ों के साथ टेलर ने साझेदारियां निभाते हुए अपने वनडे करियर का 14वां शतक लगाया और टीम को 281 रनों का मजबूत स्कोर दिया.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एरॉन फिंच और ट्रेविस हेड ने अर्धशतक लगाए, जबकि आखिरी ओवरों में स्टोइनिस, पेट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने टीम को सहारा देने की कोशिश की लेकिन ट्रेंट बोल्ट के 6 विकेटों के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम लक्ष्य से 24 रन पहले ही धराशायी हो गई.
इससे पहले, पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के 287 रनों के लक्ष्य रखा, जिसे आस्ट्रेलिया टीम हासिल नहीं कर पाई और 47 ओवरों में ऑल आउट हो गई. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी बल्लेबाज़ी करते हुए अकेले दम पर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया था लेकिन अंतिम ओवरों में मोहमान टीम ऑल-आउट हो गई.
जबकि दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. जिस वजह से न्यूज़ीलैंड ने सीरीज़ पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया.