AUSvsPAK: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दिया 221 रनों का लक्ष्य
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने रविवार को मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान के सामने 221 रनों का लक्ष्य रखा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में निर्धारित 50 ओवरों मे सभी विकेट गंवाकर 220 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. केवल 41 के स्कोर पर मेजबान टीम ने उस्मान ख्वाजा (17), डेविड वॉर्नर (16) और मिशेल मार्श के रूप में अपने तीन विकेट गवां दिए थे. मार्श अपना खाता भी नहीं खोल पाए.
इसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ (60) ने टीम की पारी को संभाला. स्मिथ का साथ देने आए ट्रेविस हेड (29) और ग्लेन मैक्सवेल (23) कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और जल्द ही पवेलियन लौट गए.
मैथ्यू वेड (35) ने स्मिथ के साथ टीम के स्कोर को 193 तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर स्मिथ का विकेट गिरा. इसके कुछ देर बाद ही 199 के स्कोर पर वेड भी आउट होकर पवेलियन लौट गए.
वेड के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को आगे बढ़ाने आए बल्लेबाजों को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने दहाई तक भी नहीं पहुंचने दिया और टीम की पारी 220 रनों पर समेट दी.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए जबकि जुनैद खान और इमाद वसीम ने दो-दो विकेट हासिल किए. हसन अली और शोएब मलिक को एक-एक सफलता हासिल हुई.
ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 92 रनों से हराया था.