ब्रिस्बेन: जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की अगुवाई में तेज गेंदबाजों के बेजोड़ प्रदर्शन और शानदार फिल्डिंग से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को धराशायी करके पहले दिन डे-नाइट क्रिकेट टेस्ट मैच पर दूसरे दिन ही अपना शिकंजा कस दिया. ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान स्टीव स्मिथ (130) और पीटर हैंड्सकांब (105) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 429 रन बनाये.
इसके बाद हेजलवुड (19 रन देकर तीन विकेट), स्टार्क (45 रन देकर तीन विकेट) और जैकसन बर्ड (सात रन देकर दो विकेट) की तेज गेंदबाजी की त्रिमूर्ति ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाये. पाकिस्तान ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 97 रन बनाये हैं और उस पर फालोऑन का खतरा मंडरा रहा है. वह अभी आस्ट्रेलिया से 332 रन पीछे है.
स्टंप उखड़ने के समय विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 31 और मोहम्मद आमिर आठ रन पर खेल रहे थे. सरफराज के अलावा सलामी बल्लेबाज समी असलम (22) और बाबर आजम (19) ही दोहरे अंक में पहुंचे. पाकिस्तान ने पारी के पांचवें ओवर में ही अजहर अली (05) का विकेट गंवा दिया जिनका कैच मिशेल स्टार्क की गेंद पर तीसरी स्लिप में गोता लगाते हुए उस्मान ख्वाजा ने लपका. इसके बाद हेजलवुड ने अपने पांचवें ओवर में बाबर आजम और यूनिस खान को लगातार गेंदों पर आउट किया.
कप्तान मिसबाह उल हक (चार) भी दूधिया रोशनी में सहज नहीं दिखे और उन्होंने बर्ड की गेंद पर पहली स्लिप में मैथ्यू रेनशॉ को कैच थमाया. असद शाफिक भी उनके पीछे पवेलियन लौट गये. उन्होंने स्टार्क की गेंद पर ख्वाजा को स्लिप में कैच दिया. बर्ड ने समी असलम को विकेट के पीछे कैच कराकर उनकी संघषर्पूर्ण पारी का अंत किया. वहाब रियाज और यासिर शाह भी उनके पीछे पवेलियन लौट गये लेकिन सरफराज और आमिर ने इसके बाद दिन के लगभग आखिरी नौ ओवर तक विकेट नहीं गिरने दिया.
नाथन लियोन (29) और जैकसन बर्ड (नाबाद 19) ने अंतिम विकेट के लिए 49 रन जोड़े. बर्ड ने अपनी नाबाद पारी के दौरान एक छक्का जड़ा जबकि लियोन ने 24 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे.
हैंड्सकांब चाय के बाद तीसरे ओवर में पवेलियन लौटे जबकि उन्होंने वहाब रियाज की गेंद को विकेटों पर खेला. इससे एक गेंद पहले आमिर की गेंद पर हेजलवुड ने पहली स्लिप में कैच दिया.
पाकिस्तान की ओर से वहाब और आमिर ने चार-चार विकेट हासिल किए. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 288 रन से की. टीम ने पहले सत्र में स्मिथ, निक मेडिनसन (01), मैथ्यू वेड (07) और स्टार्क (10) के विकेट गंवाए.
स्मिथ ने पारी के 100वें ओवर में वहाब की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज को आसान कैच थमाया. उन्होंने हैंड्सकांब के साथ चौथे विकेट के लिए 172 रन जोड़े. स्मिथ ने अपने 16वें टेस्ट शतक के दौरान 222 गेंद का सामना करते हुए 19 चौके जड़े. उन्हें तीन जीवनदान भी मिले.
स्मिथ को कल दो जीवनदान मिले थे जबकि आज 129 रन के निजी स्कोर पर लेग स्पिनर यासिर शाह की गेंद पर लांग आफ पर आमिर ने उनका कैच टपकाया. मेडिनसन ने जब खाता भी नहीं खोला था तब अजहर ने शॉर्ट लेग पर उनका कैच छोड़ा लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और वहाब की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.
विकेटकीपर वेड ने खराब शॉट खेलकर आमिर की गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच थमाया जबकि स्टार्क इसी तेज गेंदबाज की गेंद को पहली स्लिप के हाथों में खेल गए.