लगातार सात हार के बाद जीत की पटरी पर लौटी ऑस्ट्रेलियाई टीम की गाड़ी एक बार फिर से पटरी से उतर गई. बीते दिन रविवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में मेज़बान टीम को 40 रनों से हार मिली जिसके साथ उसने वनडे सीरीज़ 2-1 से गंवा दी.


घरेलू मैदान पर इस तरह के प्रदर्शन के बाद एक बार फिर से फैंस को निराशा हाथ लगी है.


होबार्ट में खेले गए सीरीज़ के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान डू प्लेसिस और डेविड मिलर के शतकों की मदद से 50 ओवरों में 320 रन बना दिए.


डू प्लेसिस ने 114 गेंदों में 15 चौके और 2 छक्कों के साथ 125 रनों की पारी खेली. जबकि मिलर ने 108 गेंदों में आतिशी 139 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके और 4 छक्के भी लगाए.


321 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही. लेकिन इसके बाद शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस(63 रन), एलेक्स कैरी(42 रन) और ग्लेन मैक्सवेल(35 रन) की पारियों से लक्ष्य के करीब जाने की कोशिश की लेकिन टीम लक्ष्य से 40 रन पीछे छूट गई और सीरीज़ को 2-1 से गंवा दिया.


ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ शॉन मार्श ही 102 गेंदों पर 106 रन बना सके.


मैच में सिक्योरिटी गार्ड ने डाइव लगाकर पकड़ा शॉन मार्श का कैच:
दरअसल 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शॉन मार्श अकेले दम पर लड़ते नज़र आ रहे थे. उन्होंने अपनी पारी में चार लंबे-लंबे छक्के लगाए. जिसमें से एक सीधा दर्शकों के बीच गिरा. इसे लपकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड ने मैदान से बाहर दर्शकदीर्घा में डाइव भी लगा दी. लेकिन कैच नहीं छोड़ा.


ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है.