AUSW vs ENGW Test Match: एनाबेल सदरलैंड ने जड़ा शानदार शतक, मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम
Annabel Sutherland Century: महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सदरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ा. उनके शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर पहली पारी में 400 रनों के पार पहुंचा.
Annabel Sutherland Century AUSW vs ENGW Test: महिला एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 473 रन बनाए. अब इंग्लैंड की टीम पहली पारी के लिए बैटिंग कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के लिए एनाबेल सदरलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने नाबाद 137 रन बनाए. सदरलैंड की इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सदरलैंड नंबर 8 पर बैटिंग करने आईं. इस दौरान उन्होंने 184 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 137 रन बनाए. सदरलैंड ने 16 चौके और एक छक्का लगाया. सदरलैंड की शानदार पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 473 रनों तक पहुंच सका. नंबर 3 पर बैटिंग करने आई एलिस पैरी ने भी शानदार पारी खेली. वे शतक से चूक गईं. पैरी ने 153 गेंदों का सामना करते हुए 99 रन बनाए. उन्होंने 15 चौके लगाए. ताहिल मैक्ग्राथ ने 61 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 83 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए.
गौरतलब है कि मैच के पहले दिन गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान बेथ मूनी और फोएबे लिचफील्ड ओपनिंग करने आईं. मूनी ने 33 रन बनाए. जबकि लिचफील्ड 23 रन बनाकर आउट हुईं. जोनासेन महज 11 रन बनाकर चलती बनीं. गार्डनर ने 40 रनों की पारी खेली. उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया. एलन किंग 21 रन और किम गार्थ 22 रन बनाकर आउट हुईं.
इंग्लैंड के लिए सोफी एकलस्टन ने घातक गेंदबाजी की. उन्होंने 5 विकेट झटके. सोफी ने 46.2 ओवरों में 129 रन देकर 9 मेडन ओवर भी निकाले. लौरेन बेल ने 20 ओवरों में 91 रन देकर 2 विकेट लिए. लॉरेन फिलर ने 22 ओवरों में 99 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. क्रॉस को भी एक सफलता हाथ लगी. उन्होंने 29 ओवरों में 102 रन देकर 3 मेडन ओवर निकाले.
यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal IND vs WI: BCCI ने 'फ्यूचर स्टार' को दिया मौका, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मिली जगह