Phoebe Litchfield Consecutive 2nd ODI Half Century: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज फोबे लिचफील्ड ने अपने वनडे करियर की ड्रीम शुरुआत की है. पाकिस्तान के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे वनडे में भी उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई. दूसरे एकदिवसीय में उन्होंने नॉट आउट 67 रन की पारी खेली. इससे पहले डेब्यू वनडे में भी लिचफील्ड ने 78 रन की नाबाद पारी खेली. थी. उन्होंने अब तक दो वनडे खेले हैं और दोनों में ही अर्धशतक लगाने में सफल रहीं. दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की महिला टीम को 10 विकेट से हराया. इस जीत के बाद कंगारू टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई. 


लिचफील्ड का कमाल


19 वर्षीया लिचफील्ड के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का बहुत अनुभव नहीं है. वनडे में पदार्पण से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे. लेकिन एकदिवसीय क्रिकेट में उन्होंने स्वर्णिम शुरुआत की है. 16 जनवरी 2023 को उन्होंने ब्रिस्बेन में ही पाकिस्तान के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत की. इस दौरान पहले मुकाबले में लिचफील्ड ने 92 गेंद पर नॉट आउट 78 रन बनाए थे. उसके बाद दूसरे वनडे में भी उनका बल्ला खूब चला. पारी का आागज करने आईं लिचफील्ड ने 61 गेंद पर 67 रन की नॉट आउट पारी खेली. अपनी इस इनिंग्स के दौरान उन्होंने 10 चौके लगाए. वह दो मैचों में 94.77 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 145 रन बना चुकी हैं. 


लिचफील्ड का बीबीएल करियर


फोबे लिचफील्ड ने सिडनी थंडर के लिए साल 2019 में महिला बिग बैश लीग में डेब्यू किया. तब से वह इसी टीम का हिस्सा हैं. लिचफील्ड ने वुमेन बीबीएल में अब तक 52 मैच खेले हैं. इन 52 मैचों में उन्होंने 903 रन बनाए हैं. वुमेन बिग बैश लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर 54 रन नाबाद रहा. बीबीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के चलते लिचफील्ड को पहली बार ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय महिला टीम में दिसंबर 2022 में चुना गया. इस दौरान उन्होंने कंगारू टीम के लिए दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. उसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की वनडे महिला टीम में जगह दी गई. उन्होंने 16 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत की. अपने डेब्यू वनडे के बाद वह लगातार दूसरे मुकाबले में भी धमाल मचाने में सफल रहीं.


यह भी पढ़ें:


IND vs NZ: शुभमन गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर होगा विराट-शिखर का रिकॉर्ड