(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AUS vs BAN: मिशेल मार्श के तूफान में उड़ा बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल किया 307 रनों का लक्ष्य
Mitchell Marsh: ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ पारी खेली. मिशेल मार्श ने 132 गेंदों पर 177 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 9 छक्के जड़े.
AUS vs BAN Match Report: बांग्लादेशी टीम मिशेल मार्श के तूफान के सामने टिक नहीं पाई. कंगारूओं ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल मार्श ने ताबड़तोड़ पारी खेली. मिशेल मार्श ने 132 गेंदों पर नाबाद 177 रन बना डाले. उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और 9 छक्के जड़े. मिशेल मार्श की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 44.2 ओवर में 2 विकेट पर 307 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
इससे पहले डेविड वार्नर ने 61 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके जड़े. बहरहाल, इस तरह बांग्लादेश का सफर वर्ल्ड कप में हार के साथ समाप्त हुआ.
मिशेल मार्श के तूफान में उड़ा बांग्लादेश
बांग्लादेश के 306 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. इस टीम को पहला झटका 12 रनों के स्कोर पर लगा. ओपनर ट्रेविस हेड 11 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवैलियन लौट गए. ट्रेविस हेड को तस्कीन अहमद ने बोल्ड आउट किया. इसके बाद डेविड वार्नर और मिशेल मार्श के बीच 120 रनों की पार्टनरशिप हुई. ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका 132 रनों के स्कोर पर लगा. डेविड वार्नर को मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया.
मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने नहीं दिया कोई मौका...
ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर पवैलियन लौट गए, लेकिन बांग्लादेश की परेशानी कम नहीं हुई. इसके बाद मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ ने मोर्चा संभाल लिया. मिचेल मार्श और स्टीव स्मिथ के बीच 175 रनों की पार्टनरशिप हुई. दोनों खिलाड़ियों ने आसानी से बांग्लादेशी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. स्टीव स्मिथ ने 61 गेंदों पर 53 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद और मुस्ताफिजुर रहमान को 1-1 कामयाबी मिली.
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 306 रनों का स्कोर बनाया. बांग्लादेश के लिए तौदीह हृदय ने सबसे ज्यादा 79 गेंदों पर 74 रन बनाए. इसके अलावा तंजीद हसन, लिटन दास. नजमुल हौसेन शंटो, महदुल्लाह और मेंहदी हसन मिराज ने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेली. जिसके बदौलत बांग्लादेशी टीम ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सीन एबॉट और एडम जंपा को 2-2 कामयाबी मिली. जबकि मार्कस स्टोईनिस को 1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-