Avesh Khan in IND vs SA 4th T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टी20 सीरीज के शुरुआती तीन मुकाबलों में फ्लॉप रहे आवेश खान (Avesh Khan) चौथे मुकाबले में छा गए. उन्होंने राजकोट में हुए इस मुकाबले में 18 रन देकर 4 विकेट चटकाए. उनके लिये अपने स्पैल का तीसरा ओवर यादगार रहा, जिसमें उन्होंने तीन बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. मैच के बाद उन्होंने यह कामयाबी अपने पिता को समर्पित की.


आवेश खान ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. आज मेरे पिता का जन्मदिन है और मैं यह कामयाबी उन्हें समर्पित करना चाहूंगा.' आवेश खान ने राजकोट में अपनी गेंदबाजी प्लान को भी साझा किया. उन्होंने कहा, 'प्लान यह था कि गेंद को सीधी रखी जाए और स्टम्प टू स्टम्प गेंद फेंकी जाए.'


एक ओवर में तीन विकेट हासिल करने पर आवेश ने कहा, 'रासी का विकेट मिलने के बाद मैंने फाइन लेग पर फील्डर को वापस भेजा. मैंने हार्ड बॉल के बाद कटर फेंकने की ऋषभ की बात का ध्यान रखा. स्लोअर गेंद पर मुझे केशव महाराज का विकेट मिला. हमारी गेंदबाजी और फील्डिंग अच्छी हो रही है. अगले मैच में इनमें और सुधार करना ही हमारा लक्ष्य है.' 


आवेश खान को तीन मैचों में नहीं मिली थी कोई सफलता
आवेश खान इस सीरीज के शुरुआती तीनों मुकाबलों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. इस बात को लेकर उनकी आलोचना भी हो रही थी. हालांकि इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8 के भीतर ही था. इस मैच में आवेश ने अपने प्रदर्शन में गजब का सुधार किया और 4 ओवर में केवल 18 रन देकर 4 विकेट चटका दिये.


भारत ने 82 रन से जीता राजकोट टी20
भारतीय टीम ने राजकोट टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिनेश कार्तिक (55) और हार्दिक पांड्या (46) की पारियों की बदौलत 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम शुरुआत से ही नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही. प्रोटियाज की ओर से सबसे ज्यादा रन रासी वान डेर डुसैं (20) ने बनाये. पूरी अफ्रीकी टीम महज 87 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने यह मैच 82 रन के विशाल अंतर से जीत लिया.


यह भी पढ़ें..


Highest ODI Score: इंग्लैंड ने बनाया वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों ने जड़ डाले शतक


NED vs ENG: डेविन मलान ने जड़ा ऐसा छक्का कि झाड़ियों में गेंद खोजते रह गए नीदरलैंड्स के खिलाड़ी, देखें वीडियो