(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Asia Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को झटका, बीमार हुआ स्टार खिलाड़ी
IND Vs PAK: रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद भारत की मुश्किलें और बढ़ गई है. टीम इंडिया का एक और स्टार खिलाड़ी बीमार है.
India Vs Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ 4 सितंबर को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से बाहर हो गए हैं. इससे पहले टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए.
आवेश खान के मैच के लिए उपलब्ध नहीं होने की जानकारी टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने दी. राहुल द्रविड़ ने कहा कि आवेश खान की तबीयत ठीक नहीं है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ''आवेश खान ठीक महसूस नहीं कर रहे हैं. उन्हें थोड़ा बुखार है. एक डॉक्टर आवेश खान का ख़याल रख रहा है.''
आवेश खान ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. टीम इंडिया के कोच ने कहा, ''आवेश खान ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. हमें उम्मीद है कि यह गंभीर मामला नहीं है. टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों के लिए हमें आवेश खान के फिट होने की उम्मीद है.''
टीम इंडिया को इसलिए लगा है झटका
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में भी आवेश खान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर होने का दावा किया गया था. रिपोर्ट्स में कहा गया था कि दो दिन से आवेश खान मैदान पर प्रैक्टिस करने के लिए नहीं गए हैं. बीसीसीआई के सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि आवेश खान पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने की स्थिति में नहीं हैं.
आवेश खान के बाहर होने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी अटैक कमजोर हुआ है. भारत ने एशिया कप के लिए टीम इंडिया तीन ही तेज गेंदबाजों के जगह दी थी. अब प्लेइंग 11 में आवेश खान के स्थान पर आर अश्विन को मौका दिया जा सकता है.
बता दें कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया एशिया कप के सुपर 4 राउंड में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले ग्रुप स्टेज में हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था.
Sourav Ganguly क्रिकेट के मैदान पर नहीं करेंगे वापसी, लेटर लिखकर बताई वजह