Gautam Gambhir Head Coach India: भारत की टी20 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत के बाद BCCI ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त किया था. टीम के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ बहुत शांत और धैर्यपूर्ण स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, लेकिन गंभीर का रवैया उनसे उलट है. नए कोच को उनके आक्रामक स्वभाव, स्पष्ट नीतियों के लिए पहचाना जाता है. अब उनके साथ आईपीएल (IPL) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में काम कर चुके आवेश खान ने बड़ा खुलासा किया है.


गंभीर के काम करने का तरीका


गंभीर 2 साल LSG के मेंटॉर रहे थे और उनके अंडर टीम दोनों बार IPL के प्लेऑफ में पहुंची थी. खैर आवेश खान ने उनके काम करने के तरीके का जिक्र करते हुए कहा, "मैंने उनसे यही सीखा है कि अपने विपक्षी से बेहतर मानसिकता कैसे अपनाएं. जब टीम मीटिंग होती है तब गंभीर बहुत कम बात करते हैं और बहुत कम शब्दों में अपनी बात सामने रख देते हैं. वो खिलाड़ियों को टास्क देते हैं और हमेशा से टीम के लिए काम करते आए हैं. उनके अंदर हमेशा जीत की चाह रहती है और चाहते हैं कि प्रत्येक खिलाड़ी अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करे."


गंभीर कब करेंगे टीम इंडिया को ज्वाइन


अभी भारत की युवा टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर है, जहां नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच होने की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मगर इसी महीने के अंत में भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर जाना है. श्रीलंका का दौरा एक हेड कोच के तौर पर गौतम गंभीर के सामने पहली चुनौती होगी, जहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलने हैं. बताया जा रहा है उस दौरे पर टी20 टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और वनडे टीम का कप्तान केएल राहुल को बनाया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


CHAMPIONS TROPHY 2025: क्या चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले सकती है टीम इंडिया, जानें ऐसा होने पर कैसे होगा टूर्नामेंट