Avinash Sable Record: पेरिस में डायमंड लीग प्रतियोगिता में अविनाश साबले ने आठ मिनट 9.91 सेकेंड का समय निकालकर छठे स्थान पर फिनिश किया. इस तरह उन्होंने 3000 मीटर स्टीपलचेस में अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया. अविनाश साबले ने 8:11.20 सेकेंड का अपना पिछला राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 2022 में बनाया था. बहरहाल, पेरिस ओलंपिक से पहले अविनाश साबले का लय में आना शुभ संकेत है. वहीं, इथियोपिया के अब्राहम सिमे 8:02.36 के समय से कीनिया के अमोस सेरेम (8:02.36) से ‘फोटो फिनिश’ में पहले स्थान रहे.


कीनिया के अब्राहम किबिवोट 8:06.70 के समय से तीसरे स्थान पर रहे. बताते चलें कि बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अविनाश साबले ने सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल रिकॉर्ड बनाया था. इसके अलावा भाला फेंक स्पर्धा में ओलिंपिक दल के सदस्य किशोर जेना का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा.  वह 78.10 मीटर के प्रयास से आठवें स्थान पर रहे. बताते चलें कि किशोर जेना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87.54 मीटर है और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 80.84 मीटर है. साथ ही पिछले साल एशियाई खेलों में किशोर जेना ने सिल्वर मेडल जीता था.






गौरतलब है कि किशोर जेना ने दोहा डायमंड लीग में 76.31 मीटर और फेडरेशन कप में 75.49 मीटर का थ्रो लगाया था. दरअसल, वह मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैम्पियन भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा में जांघ की समस्या के कारण इस प्रतियोगिता में नहीं खेलने का फैसला लिया था. नतीजतन, ऐसे में नीरज चोपड़ा अब सीधे पेरिस ओलिंपिक में अपना कमाल दिखाएंगे. ऐसा माना जा रहा है कि नीरज चोपड़ा पेरिस ओलिंपिक से ठीक पहले फिटनेस को लेकर किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: रिंकू सिंह का बड़ा कमाल, दिग्गज फिनिशर्स की इस लिस्ट में बनाई जगह, एमएस धोनी से सिर्फ 2 कदम पीछे!


Abhishek Sharma Hundred: डेब्यू में 0, तो काबिलियत पर होने लगा था शक; अभिषेक के पिता ने खोला शतक के पीछा का राज