(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, 200 विकेट लेकर रवींद्र जडेजा के लिए खड़ी कर दी है मुसीबत
अक्षर पटेल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अक्षर पटेल ने 200वां विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड कायम किया है.
इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए मुश्किल बढ़ती जा रही है. हालांकि यह मुश्किल टीम इंडिया के लिए अच्छी है. दरअसल अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में अक्षर पटेल कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. अक्षर पटेल को दूसरे मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया. अक्षर पटेल टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के लिए रवींद्र जडेजा का विकल्प बनकर उभरे हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 17 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए. अक्षर पटेल टी20 मैचों में 200 विकेट हासिल कर चुके हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ रवींद्र जडेजा के नाम था. रवींद्र जडेजा ने टी20 में 2000 रन और 200 विकेट का डबल पूरा किया है. अब इस लिस्ट में अक्षर पटेल का नाम भी शामिल हो गया है.
अक्षर पटेल ने भी इस कामयाबी के बारे में बात की है. अक्षर पटेल ने कहा, ''काफी बेहतर लग रहा है. टी20 क्रिकेट में 200 विकेट मिल गए हैं. मेरी कोशिश हमेशा टीम इंडिया के लिए बेहतर करने की है. मुझे तो यह याद भी नहीं है कि पिछले कुछ सालों में कितने विकेट हासिल किए हैं.''
अक्षर पटेल का दावा मजबूत हुआ
अक्षर पटेल ने अब तक 234 मैच खेले हैं और उनमें 2545 रन बनाने के अलावा 200 विकेट भी हासिल किए हैं. वहीं जडेजा भी भारत के सबसे कामयाब ऑलराउंडर्स में से एक हैं और उन्होंने 310 मैच खेलते हुए 3382 रन बनाए हैं. इसलिए अलावा जडेजा ने 216 विकेट भी हासिल किए हैं. हालांकि अब इन दोनों खिलाड़ियों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर प्रतिस्पर्धा बनी हुई है.
मौजूदा फॉर्म को देखते हुए अक्षर पटेल रवींद्र जडेजा पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन यह सबकुछ आईपीएल के बाद तय होगा. अगर आईपीएल में भी अक्षर पटेल का प्रदर्शन रवींद्र जडेजा से बेहतर रहता है तो फिर वो सिलेक्टर्स को उन्हें मौका जरूर देना होगा. वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी अक्षर पटेल का दावा बेहद मजबूत था. लेकिन वो चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन पाए.