Team India: अक्षर पटेल की जबरदस्त ऑलराउंड परफॉर्मेंस, रवींद्र जडेजा पर मंडराया टीम से बाहर होने का खतरा!
Axar Patel: अक्षर पटेल ने हाल के दिनों में टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने रवींद्र जडेजा की चुनौती बढ़ा दी है.
Axar Patel Performance: न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द हो सकता है. कीवी टीम भारत दौरे पर तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए घोषित की जाने वाली भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की वापसी की चर्चा है. जडेजा चोट के चलते काफी समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. चोटिल होने की वजह से वह टी20 विश्व कप में भी नहीं खेले थे. उनकी अनुपस्थिति में अक्षर पटेल ने अब तक सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि जब न्यूजीलैंड के विरुद्ध सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा की जाएगी तो चयनकर्ता अक्षर को बाहर करने का जोखिम शायद ही लें. मौजूदा समय में अगर देखा जाए तो अक्षर पटेल का प्रदर्शन रवींद्र जडेजा पर भारी पड़ सकता है.
अक्षर पटेल की परफॉर्मेंस
रवींद्र जडेजा ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 31 अगस्त को एशिया कप मं हांगकांग के खिलाफ खेला था. वह पिछले चार महीने से टीम से दूर हैं. ऐसे में अगर जडेजा को टीम में जगह मिलती है तो वह आते ही बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे यह तय नहीं है. उनकी अनुपस्थिति में अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 52 रन बनाने के अलावा 8 विकेट लिए. इसके अलावा वनडे सीरीज में एक अर्धशतक समेत उन्होंने 76 रन बनाने के अलावा उन्होंने 2 विकेट लिए थे. अक्षर की शानदार परफॉर्मेंस श्रीलंका के खिलाफ भी जारी है. उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में उन्होंने 31, 65 और 21 रन का स्कोर करने के अवाला तीन विकेट भी लिए. वहीं अक्षर मेहमानों के खिलाफ वनडे सीरीज के 2 मैचों में 30 रन बनाने के अलावा 1 विकेट ले चुके हैं.
अक्षर को बाहर करना आसान नहीं
बीसीसीआई की नई चयनसमिति जब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करेगी तो अक्षर पटेल को बाहर करना उसके लिए टेढ़ी खीर होगी. अक्षर ने अपनी लगातार ऑलराउंड परफॉर्मेंस के जरिए चेतन शर्मा एंड कंपनी का सिर दर्ज बढ़ा दिया है. यह सही है कि रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में फिट हैं. वह सभी प्रारूपों में भारत का लंबे समय से प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. लेकिन अक्षर पटेल का तीनों फॉर्मेट में हालिया प्रदर्शन देख चयनकर्ताओं को उन्हें बाहर करने से पहले सौ बार सोचना होगा.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: प्लेयर ऑफ द मैच कुलदीप यादव बोले- 'मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं, ज्यादा नहीं सोचता...'
IND vs SL: टीम इंडिया को वनडे सीरीज जिताने के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा?