(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN: क्या सीरीज के दूसरे वनडे मैच में शाहबाज अहमद की जगह अक्षर पटेल को मिलेगा मौका?
Shahbaz Ahmed: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. दरअसल, ऐसा कहा गया कि अक्षर पटेल फिट नहीं हैं.
IND vs BAN 2nd ODI, Axar Patel: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. भारत-बांग्लादेश सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम के लिए खिलाड़ियों की चोट परेशानी की सबब बना हुआ है. दरअसल, पहले वनडे मैच में ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी चोट के कारण नहीं खेल सके. हालांकि, मोहम्मद शमी इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.
क्या दूसरे वनडे में अक्षर पटेल खेलेंगे?
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में अक्षर पटेल की जगह शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि अक्षर पटेल फिट नहीं हैं. हालांकि,अक्षर पटेल की वापसी दूसरे वनडे मैच में हो सकती है. वहीं, अगर अक्षर पटेल की वापसी के बाद शाहबाज अहमद को बाहर बैठना पड़ सकता है. शाहबाज अहमद पहले वनडे मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. वहीं, इस ऑलराउंडर ने गेंदबाजी में भी निराश किया. शाहबाज अहमद के 9 ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने 39 रन बनाए.
7 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच
हालांकि, अक्षर पटेल दूसरे वनडे मैच में भारतीय प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, यह मैच से पहले पता चल पाएगा, लेकिन अगर अक्षर पटेल फिट नहीं होंगे तो शाहबाज अहमद को मौका मिल सकता है. दरअसल, शाहबाज अहमद अच्छे ऑलराउंडर माने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के अलावा घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए बैट और गेंद दोनों से खासा प्रभावित किया है. गौरतलब है कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच 7 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच चटगांव में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-