India Vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में इंडिया ने 1-2 से जीत दर्ज की. इस सीरीज में अक्षर पटेल (Axar Patel) ने ना सिर्फ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की जगह को भरा बल्कि वह भारत की जीत के हीरो बनकर भी उभरे. अक्षर पटेल की परफॉर्मेंस इतना शानदार रही कि ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड भी उनके मुरीद हो गए हैं.


रवींद्र जडेजा को दाहिने घुटने की सर्जरी के कारण अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए चयन से बाहर कर दिया गया था. ऐसा लग रहा था कि जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया कमजोर हुई है. लेकिन उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए अक्षर पटेल ने कमाल कर दिया.


अक्षर पटेल ने टी20 सीरीज में अलग-अलग गति के अलावा सही लाइन और लेंथ की मदद से पटेल ने 6.3 की इकॉनमी से आठ विकेट लिए. इस शानदार परफॉर्मेंस के चलते अक्षर पटेल को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार से नवाजा गया.


ऑस्ट्रेलियाई कोच रह गए हैरान


ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड इस बात से हैरान रह गए थे कि कैसे भारत ने जडेजा की अनुपस्थिति से निपटने के लिए अक्षर पटेल का सहारा लिया, जिन्होंने पूरी श्रृंखला में मेहमानों को अपनी फिरकी से बहुत परेशान किया.


मैकडॉनल्ड ने कहा, "विशेष रूप से अक्षर पटेल के लिए एक शानदार श्रृंखला थी. जडेजा के ना होने के साथ, सभी ने सोचा कि यह भारत के लिए थोड़ी कमजोरी बन सकती है. लेकिन अक्षर ने उनकी कमी महूसस नहीं होने दी. हमने बीच में स्पिन के साथ संघर्ष किया और रात में विकेट थोड़ा तेज हो गया. इससे इनकार नहीं किया जा सकता है और कुल का बचाव करना कठिन हो गया.''


मेहमान टीम का गेंदबाजी आक्रमण चोटिल मिशेल स्टार्क को छोड़कर अंतिम पांच ओवरों में किसी ने बेहतर गेंदबाजी नहीं की. जोश हेजलवुड और पैट कमिंस श्रृंखला के दौरान डेथ ओवरों में ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जिससे मैकडॉनल्ड को लगता है कि स्टार्क की वापसी से उनकी डेथ ओवरों की स्थिति बेहतर हो सकती है.


गिलक्रिस्ट और मार्क वॉ ने T20 World Cup 2022 के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11, टिम डेविड को दी जगह