IND vs ENG: बीच महफिल 'बॉलिंग सीक्रेट' बताने से बचे अक्षर पटेल, इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैकुलम की वजह से किया परहेज
Axar Patel: बीसीसीआई अवॉर्ड समारोह में अक्षर पटेल को 2020-21 'बेस्ट डेब्यू' का खिताब दिया गया. इसी दौरान अक्षर से बॉलिंग सीक्रेट के बारे में पूछा गया और उन्होंने बताने से साफ इंकार कर दिया.
![IND vs ENG: बीच महफिल 'बॉलिंग सीक्रेट' बताने से बचे अक्षर पटेल, इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैकुलम की वजह से किया परहेज Axar Patel did not reveal bowling secret in BCCI Award ceremony because England head coach Brendon McCullum IND vs ENG: बीच महफिल 'बॉलिंग सीक्रेट' बताने से बचे अक्षर पटेल, इंग्लिश कोच ब्रेंडन मैकुलम की वजह से किया परहेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/23/2335e15dc88d8156b4327ac07f841daf1706023192465582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Axar Patel Bowling Secret: अक्षर पटेल को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के शुरुआती दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है. घरेलू सरज़मीं पर इंग्लैंड के खिलाफ अक्षर की बॉलिंग भारत के लिए काफी कारगर साबित हो सकती है. हैदराबाद में हुए बीसीसीआई अवॉर्ड समारोह के दौरान अक्षर से उनकी बॉलिंग का सीक्रेट पूछा गया, जिसको बताने से उन्होंने साफ मना कर दिया. दरअसल, अवॉर्डर सेरेमनी में इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम भी मौजूद थे.
ऐसा लग रहा है कि अक्षर इस बार इंग्लैंड के खिलाफ कुछ नया प्लान बना रहे हैं, जिसे वो इंग्लिश हेड कोच के सामने शेयर करने से बचे. अवॉर्ड समारोह में अक्षर से बॉलिंग सीक्रेट के बारे में पूछा गया, जिसको बताने से उन्होंने साफ इंकार कर दिया.
अक्षर ने बॉलिंग सीक्रेट पर जवाब देते हुए कहा, "मैं अपनी बॉलिंग के बारे में नहीं खोल रहा, ये टॉप सीक्रेट है. मैं अपने डेवलपमेंट से बहुत खुश हूं. पांच टेस्ट मैच हैं. मैं कुछ भी खुलासा नहीं कर सकता क्योंकि ब्रेंडन मैकुलम यहां बैठे हैं." बता दें कि अक्षर को अवॉर्ड सेरेमनी में 2020-21 'बेस्ट डेब्यू' का खिताब दिया गया.
गौरतलब है कि अक्षर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले क्रिकेटर हैं. उन्होंने 2014 में वनडे के ज़रिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अक्षर अब तक 12 टेस्ट, 57 वनडे और 52 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.
टेस्ट की 23 पारियों में उन्होंने 50 विकेट लिए और 18 पारियों में बैटिंग करते हुए 513 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे की 52 पारियों में उन्होंने 60 विकेट झटके और 36 पारियों में बैटिंग करते हुए 489 रन स्कोर किए. वहीं टी20 इंटरनेशनल की 50 पारियों में अक्षर ने 49 विकेट झटके और 31 पारियों में 361 रन बनाए.
इंग्लैंड के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज़
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)