Axar Patel Duleep Trophy 2024: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इसका 19 सितंबर से आगाज होगा. इस सीरीज के लिए भारत की अभी तक टीम घोषित नहीं हुई है. लेकिन दिलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले के बाद टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. इसमें अक्षर पटेल की जगह लगभग तय है. अक्षर ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं. वे फॉर्म में भी हैं. अक्षर ने इंडिया सी और इंडिया डी के मुकाबले में दमदार अर्धशतक लगाया है.


दरअसल इंडिया सी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंडिया डी ने पहले बैटिंग करते हुए ऑल आउट होने तक 164 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए अक्षर पटेल नंबर सात पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 118 गेंदों का सामना करते हुए 86 रन बनाए. अक्षर ने इस पारी के दौरान 6 चौके और 6 छक्के लगाए. उनकी मदद से श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम इंडिया डी ने 164 रनों तक का सफर तय किया.


दमदार रहा है अक्षर पटेल का रिकॉर्ड -


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी दिलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले के बाद टीम का ऐलान कर सकती है. सिलेक्शन कमेटी की नजर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर है. अक्षर फॉर्म में हैं और वे बांग्लादेश के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं. अक्षर भारत के लिए अभी तक 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इसमें 646 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 55 विकेट भी झटके हैं.


पहली परीक्षा में फेल हुए अय्यर-पंत -


भारत-बांग्लादेश सीरीज से पहले श्रेयस अय्यर पहली परीक्षा में फेल हो गए हैं. वे टीम इंडिया सी के खिलाफ महज 9 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर ने 16 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया. ऋषभ पंत इंडिया बी का हिस्सा हैं. वे भी कुछ खास नहीं कर सके. पंत 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने महज 1 चौका लगाया.


यह भी पढ़ें : ओलंपिक एथलीट को बॉयफ्रेंड ने पेट्रोल डालकर जलाया, दर्दनाक मौत, जानें क्या थी वजह